यूपी : 30 जिलों में कोरोना का कोहराम, लखनऊ-आगरा सहित 6 जिले हाई रिस्क जोन

कोरोना वायरस (Coronavirus, Covid-19) महामारी की जंग में संपूर्ण भारत लॉकडाउन का आज 13वां दिन है। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा। उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में कोरोना वायरस कोहराम मचा रहा है। यूपी के 6 जिले नोएडा, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ व सहारनपुर को हॉट स्पॉट में रखा गया है। इन जिलों में 181 संक्रमित मिले हैं। जबकि, राज्य में अब तक 295 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए। इनमें एक इंडोनिशयन नागरिक समेत 139 तब्लीगी जमाती पॉजिटिव पाए गए हैं। योगी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान किसी को राशन व खाने की दिक्कत न हो, इसके लिए अन्नपूर्णा व सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च किया है। सरकार के तमाम उपायों के बावजूद कोरोना नोएडा की झुग्गी बस्तियों और गांव तक में दस्तक दे चुका है। वाराणसी, बस्ती और मेरठ में कोरोना से एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।

लॉकडाउन के दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर किसी को भी सड़कों पर निकलने की इजाजत नहीं है। बावजूद इसके प्रदेश के कई जिलों में लोग बेवजह सड़कों पर टहलते हुए मिले। राज्य में अब तक लॉकडाउन के उलंघन के आरोप में 9103 एफआईआर दर्ज हुई है। जमाखोरी व कालाबाजारी के आरोप में 170 एफआईआर भी दर्ज की गई है। इस दौरान वाहन चालकों से 4.45 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया है। प्रदेश में 5301 बैरियर लगाकर 10.75 लाख वाहनों की चेकिंग की गई। 2.30 लाख वाहनों के चालान हुए और 16498 वाहन सीज किए गए हैं।

यूपी में तेजी से फैल रहा कोरोना

नोएडा के अलावा यूपी के दूसरे शहरों में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। मेरठ में अबतक 33 मामले सामने आ चुके हैं। ताज नगरी आगरा में 47 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गाजियाबाद में 23 और सहारनपुर में 13 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कानपुर और वाराणसी में 7-7 मामले सामने आ चुके हैं।

वाराणसी के 4 इलाकों में कर्फ्यू

वाराणसी में बीते दिनों एक शख्स की मौत हो गई थी, अब उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके बाद जिला प्रशासन ने मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता और गंगापुर के 4 इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है। यूपी में करीब 30 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के मरीज मिले हैं। यूपी में खतरा तबलीगी जमात के अलावा विदेश से लौटे लोगों से भी है।

कानपूर के 6 मोहल्लों को रेडजोन में तब्दील

कानपुर नगर में कोरोना के 7 केस सामने आ चुके हैं। यहां अनवरगंज, बेकनगंज, चमनगंज, बाबूपुरवा, कर्नलगंज व घाटमपुर को रेडजोन घोषित किया गया है। इन सभी इलाकों को सील कर दिया गया है। डीआईजी अनंतदेव ने कहा- यहां घरों से निकलने वालों पर लॉकडाउन के उलंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज होगी।

2886 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार

सूबे में अबतक करीब 60985 लोग कोरोना प्रभावित देशों से लौटकर आने वाले हैं। इनमें 2886 ऐसे हैं, जिनमें कोरोना जैसे लक्षण हैं, इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। लिहाजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तमाम धर्मगुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सहयोग की अपील की।

गोरखपुर में पहला संक्रमित मिला, बस्ती में आइसोलेट

यहां कोरोना संक्रमण का पहला मरीज सामने आने के बाद लोग खौफजदा हैं। हालांकि, जिस शख्स में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह बस्ती जिले में आइसोलेट है। वह बीते दिनों संक्रमण से मरे बस्ती के युवक का बहनोई है। वह तिवारीपुर क्षेत्र के मोहनलालपुर भट्ठा का रहने वाला है। उसके घार के दूसरे सदस्यों को क्वारैंटाइन किया गया है। युवक के परिवार में दो भाई, माता-पिता व बहन के अलावा बच्चे भी हैं।

सीएम योगी ने लोगों से की ये अपील

उधर 21 दिन के लॉकडाउन में यूपी के तमाम बड़े शहरों में सन्नाटा पसरा है। अब असली चुनौती लॉकडाउन के बाद के हालात पर है। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संकेत दिया है कि 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि आगे भी लोगों को एहतियात बरतना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना होगा।