कांग्रेस के लिए बुरी खबर, दिव्या स्पंदना ने सोशल मीडिया हेड के पद से दिया इस्तीफा, तीन दिनों से नहीं जा रही हैं दफ्तर: सूत्र

चार राज्यों में चुनाव सहित लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या सोशल मीडिया संयोजक के पद पर काम नहीं करेंगी। उन्होंने राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है। वही अगर सूत्रों की माने तो उन्हें पार्टी में किसी और महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया जाएगा। हालांकि, स्पंदना या फिर कांग्रेस पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है।

आपको बता दें कि बीते हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक ट्वीट करने को लेकर स्पंदना के खिलाफ लखनऊ में देशद्रोह और आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। माना जा रहा है कि इसी के चलते उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है। प्राथमिकी दर्ज कराने वाले अधिवक्ता सैय्यद रिजवान अहमद ने कहा था कि 'दिव्या का ट्वीट अपमानजनक था। प्रधानमंत्री का पद हमारे देश की संप्रभुता और गणराज्य का द्योतक है। स्पंदना का ट्वीट हमारे देश का अपमान है। उन्होंने इस पद और देश की अवमानना की है।' सूत्रों की मानें तो न तो वह तीन दिन से दफ्तर गई हैं, और न ही तीन दिन से कोई ट्वीट किया है। बताया जा रहा है कि मारग्रेट अल्वा के बेटे निखिल अल्वा कुछ दिनों से कांग्रेस के सोशल मीडिया संभाल रहे हैं। इतना ही नहीं, दिव्या स्पंदना ने अपने ट्विटर बायो से भी सोशल मीडिया, AICC को हटा लिया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार ने बेंगलुरु के पुलिस कमिशनर सुनील कुमार से मिलकर कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की संयोजक दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि एक वीडियों में दिव्या स्पंदना पार्टी के लोगो को एक से ज्यादा एकाउंट खोलने के लिए कहती सुनी गई थीं।

क्या है पूरा मामला

कांग्रेस की पूर्व सांसद और पार्टी के सोशल मीडिया सेल की संयोजक दिव्या स्पंदना ने राफेल डील के मामले में पीएम मोदी पर निशाना साधा था। स्पंदना ने पीएम का एक विवादास्पद फोटो ट्वीट किया था। इस मामले में उनके खिलाफ लखनऊ के गोमतीनगर थाने में देशद्रोह और आईटी एक्ट के तहत अधिवक्ता सैय्यद रिजवान अहमद ने प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, विवेकखंड निवासी अधिवक्ता सैय्यद रिजवान अहमद की तहरीर पर मंगलवार (25 सितंबर) को दिव्या के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई।