चीन विवाद को लेकर पीएम पर राहुल गांधी ने फिर बोला हमला, कहा - नरेंद्र मोदी असल में सरेंडर मोदी हैं

भारत (India) और चीन (China) के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) की गलवान घाटी (Galwan Valley) में हुई हिंसक झड़प को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हमलावर हैं। राहुल गांधी हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने को लेकर लगातार केंद्र सरकार से सवाल कर रहे हैं। राहुल गांधी ने रविवार को फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी असल में सरेंडर मोदी हैं।' राहुल गांधी ने जापान टाइम्स के एक लेख को साझा करते हुए ये बात कही। जापान टाइम्स में भारत की मौजूदा नीति को चीन की तुष्टीकरण वाला बताया गया है।

हालाकि, इस दौरान राहुल गांधी ने बड़ी गलती कर दी है। राहुल ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी के लिए सरेंडर (Surrender) शब्द का इस्तेमाल किया लेकिन उन्होंने सरेंडर की स्पेलिंग Surender लिखी। यानी राहुल की कूटनीतिक और राजनीतिक समझ के बारे में तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं लेकिन राहुल का अंग्रेजी ज्ञान कैसा है, ये आप सरेंडर की स्पेलिंग देखकर समझ सकते हैं।

इससे पहले भी राहुल गांधी ने गलवान में हिंसक झड़प के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक के बाद दिए बयान पर भी सवाल खड़ा किया था। असल में, पीएम मोदी ने कहा था न तो कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है और न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है। लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर गए।

प्रधानमंत्री मोदी के इसी बयान पर राहुल गांधी ने सवाल किया था और पूछा था कि अगर वह जमीन चीन की थी, जहां भारतीय जवान शहीद हुए तो हमारे सैनिकों को क्यों मारा गया? उन्हें कहां मारा गया?