CWC की बैठक खत्म, राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर पर जताई चिंता, कहा- वहां हालात बहुत खराब, PM मोदी बताएं सच

कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर में हालात बहुत खराब हैं। राहुल गांधी ने CWC की बैठक से बाहर निकलकर कहा कि बैठक में जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा हुई और उसी के बारे में बात करने के लिए उन्हें वहां बुलाया गया था। मीटिंग के बीच में जम्मू-कश्मीर को लेकर खबर आई कि कश्मीर में हिंसा हो रही है और हालात बेहद खराब हैं। चूंकि कश्मीर में हिंसा की खबरों से हम सब चिंतित हैं लिहाजा हमने तय किया कि सरकार और पीएम मोदी से पूछा जाए कि वो पूरी पारदर्शिता के साथ बताएं कि वहां क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी की मीटिंग के बीच में जम्मू कश्मीर के बारे में खबरें आईं और हमने मीटिंग रोक दी। वहां हालात बहुत खराब है। ट्रांसपेरेंसी के साथ पीएम बताएं कि जम्मू-कश्मीर पर क्या हो रहा है और हालत क्या हैं।

बता दे, CWC की बैठक में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को कांग्रेस (Congress) का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का इस्तीफा मंजूर हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, 5 जोन के आधार पर ली गई राय में सोनिया गांधी का नाम ही अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सामने आया। पहले तो उन्होंने मना लिया। लेकिन नेताओं के बहुत कहने पर उन्होंने अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए हामी भर दी। सोनिया गांधी 1998 से 2017 तक पार्टी अध्यक्ष रह चुकी हैं।

इस बैठक में सोनिया गांधी के अलावा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, एके एंटनी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।