कोरोना को लेकर राहुल ने सरकार को घेरा, कहा - PM मोदी ने महामारी के सामने सरेंडर कर दिया

लद्दाख की गलवान घाटी में चीन से हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगातार जवाब मांग रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पर सवाल खड़ा किया। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार के पास कोरोना से निपटने के लिए कोई योजना नहीं है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम' की लॉन्चिंग में कहा था कि पता नहीं कोरोना से कब निजात मिलेगी। कोरोना संकट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आगे भी किसी को नहीं पता कि इस बीमारी से कब मुक्ति मिलेगी। इसकी एक दवाई हमें पता है। ये दवाई है दो गज की दूरी है। ये दवाई है- मुंह ढकना, फेसकवर या गमछे का इस्तेमाल करना। जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बनती, हम इसी दवा से इसे रोक पाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बयान के बाद राहुल गांधी ने उन पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'कोरोना वायरस देश के नए हिस्सों में तेजी से फैल रहा है। भारत सरकार के पास इससे निपटने का कोई प्लान नहीं है। प्रधानमंत्री खामोश हैं। उन्होंने महामारी के सामने आत्मसमर्पण और इससे निपटने से इंकार कर दिया है।

कोरोना वायरस के मसले पर मोदी सरकार पर ऐसे समय निशाना साधा जब देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी पांच लाख से ज्यादा हो चुका है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी कह चुके हैं कि पता नहीं इससे बीमारी से कब निजात मिलेगी।

5 लाख के पार हुई मरीजों की संख्या

कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में शुक्रवार को 5 लाख को पार कर गई है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन 18 हजार से ज्यादा केस बढ़े और 10 हजार 246 मरीज ठीक भी हो गए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 5 लाख 9 हजार 446 हो गई है। भारत में सिर्फ 6 दिनों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4 लाख से बढ़कर 5 लाख हो गया। जून के महीने में 3 लाख से ज्यादा मरीज बढ़ गए। एक जून को 1 लाख 98 हजार 371 मरीज थे। यानी जून के 26 दिनों में 3 लाख 11 हजार 095 मरीज बढ़ गए और संक्रमितों का आंकड़ा पांच लाख से ज्यादा हो गया। देश में कोरोना का सबसे बुरा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। देश में 5 लाख संक्रमितों में 30.01 % मरीज केवल महाराष्ट्र से हैं। दिल्ली दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमित प्रदेश है। देश के कुल संक्रमितों में 14.99% मरीज दिल्ली से हैं। जबकि तमिलनाडु के 14.42% संक्रमित हैं। सबसे कम कोरोना पॉजिटिव मरीज मेघालय में हैं। यहां अब तक 47 लोग ही संक्रमित पाए गए हैं। दूसरे नंबर पर अंडमान निकोबार है। यहां 72 मरीजों की पहचान हुई है। देश में अब तक 15 हजार 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 45.24% लोग महाराष्ट्र से थे। मरने वालों में दिल्ली के 15.85% और गुजरात के 11.44% लोग थे।

5 लाख पार / जून के 24 दिनों में बढ़े कोरोना के 3 लाख नए केस, बस 6 दिन में हुए 4 से 5 लाख