डूंगरपुर। प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर गुरुवार को डूंगरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से ईडी जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेतृत्व को निशाना बनाए जाने से नाराज़ हैं। इसी के विरोध में डूंगरपुर में यह प्रदर्शन किया गया।
कांग्रेस का आरोप है कि नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को बिना न्यायिक प्रक्रिया के मनमाने ढंग से जब्त कर लिया गया है। साथ ही, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा दुर्भावनापूर्ण चार्जशीट दाखिल की गई है।
संवैधानिक संस्थाओं को बना लिया गया है राजनीतिक औज़ार
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतांत्रिक विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गांधीवादी विचारधारा में विश्वास रखती है, लेकिन केंद्र सरकार कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।
नेताओं ने यह भी चेताया कि यदि इसी तरह की कार्यवाहियाँ चलती रहीं, तो कांग्रेस देशभर में जन आंदोलन खड़ा करने को मजबूर होगी।