...जब एक जवान ने कुत्ते को मारी लात, राहुल गाँधी की आंखें गुस्से से हुईं 'लाल'

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ने और रुपये की गिरावट के विरोध में कांग्रेस Congress ने आज (सोमवार) को भारत बंद Bharat Bandh का आह्वान किया है। बंद में 21 दलों ने हिस्सा लिया। कांग्रेस ने 70 सालों के इतिहास में पहली बार 'भारत बंद' बुलाया है। मानसरोवर यात्रा से लौटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी Rahul Gandhi ने दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली को संबोधित किया। तमाम विपक्षी दलों के नेताओं के जमावड़े की बीच एक कुत्ते की वजह से सांकेतिक प्रदर्शन कुछ लम्हों के लिए थम सा गया।

दरअसल जिस समय राहुल रैली को संबोधित कर रहे थे उस समय एक कुत्ता मीडिया बैरेकेटिंग और मंच के करीब आ गया। लंगड़ाते हुए कुत्ते को मंच के पास जाता देख सुरक्षा में तैनात एसपीजी जवान हरकत में आ गए। एक जवान ने कुत्ते को लात मार दी जिसे देख राहुल ने बीच में ही अपना संबोधन रोक दिया और जवान की तरफ इशारा किया। इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राहुल की नाराजगी को भांपते हुए माइक संभाला और सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वह कुत्ते को नुकसान न पहुंचाते हुए आराम से जाने दें। जिसके बाद कुत्ते को नुकसान न पहुंचाते हुए वहां से दूर भेज दिया गया।

गौरतलब है कि राहुल गांधी का जानवरों प्रति लगाव किसी से छिपा नहीं है। हाल ही में राहुल का पालूत कुत्ता पीडी सुर्खियों में रहा था। उन्होंने बीते दिनों अपने कुत्ते के साथ ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की थी। वीडियो में कुत्ता ठीक वही करता है जो राहुल उससे करने के लिए कहते हैं। राहुल पहले उससे 'नमस्ते' करवाते हैं फिर एक ट्रिक से उसे बिस्कुट जैसा कुछ खिलाते हैं।

बता दें कि तेल की कीमतों में लगतार उछाल का दौर जारी है। पिछले 15 दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 23 पैसे बढ़कर 80.73 रुपए प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल के दामों में 22 पैसे का इजाफा हुआ है और अब यह 72.83 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 88.12 रुपए हो गई है, वहीं डीजल 77.32 रुपए की दर से बेचा जा रहा है। कांग्रेस और 20 अन्य विपक्षी पार्टियों ने इसी मुद्दे पर आज एक दिन का भारत बंद बुलाया है।