देश का चौकीदार हर भाषण में झूठ बोलता है, सारे चौकीदारों को बदनाम कर दिया : राहुल गांधी

कांग्रेस (Congress) अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का चौकीदार हर भाषण में झूठ बोलता है। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का नारा बदल गया है। अब कहा जा रहा चौकीदार चोर है। सारे चौकीदारों को बदनाम कर दिया। चौकीदार की बात होती है तो नरेंद्र मोदी की होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के सारे चौकीदारों की मान-मर्यादा का हनन किया है। जिसने भारतीय वायुसेना से छीनकर अपने दोस्‍त अनिल अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये चुपके से पहुंचा दिए हैं। भाजपा का झूठ सबसे मजबूत है।

मुख्‍यमंत्री रघुवर दास पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड का चौकीदार आदिवासियों की जमीन चोरी करता है। बिना किसान को पूछे जमीन उद्योगपतियों को दे रहा है। राहुल ने कहा कि मैंने कर्ज माफ करने की घोषणा की तो दिया भी। उन्‍होंने लोगों से पूछा कि अगर मैंने झूठे वादे किए, बता दो। नरेंद्र मोदी उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ का लोन माफ कर सकते हैं, लेकिन किसानों का नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, अच्छा मुझे एक बात समझाओ, इन सब चोरों के नाम मोदी ही क्यों है? ललित मोदी, नीरव मोदी, नरेंद्र मोदी।

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की झारखंड में यह पहली रैली है। साथ ही लोकसभा चुनावों को लेकर राहुल गांधी की यह महारैली विपक्षी महागठबंधन के औपचारिक एलान के बड़े प्‍लेटफार्म के तौर पर भी देखी जा रही है।