कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय अमेठी दौरे पर हैं जहा उन्होंने इशारों-इशारों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी जी पर निशाना साधा। राहुल हाल ही में एक सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं से मिले थे, जहा छात्रों के साथ बातचीत के दौरान एक छात्रा ने गांधी से पूछा कि सरकार ने बहुत से कानून बनाए हैं लेकिन वह सभी गांवों में ठीक तरह से लागू क्यों नहीं हो पाते हैं? इसके जवाब में राहुल ने कहा- यह आप मोदीजी से पूछिए। मेरी सरकार थोड़ी ही है। जब हमारी सरकार होगी तब हमसे पूछना। कांग्रेस अध्यक्ष के इस जवाब से वहां सभी मुस्कुराने लगे। इसके बाद जब उसी छात्रा ने अमेठी को लेकर सांसद से सवाल पूछा को उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया और सारा आरोप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मढ़ दिया।
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष इस वक्त उत्तर प्रदेश के अपने तीन दिवसीय दौरे पर हैं। राहुल इस दौरान अमेठी और रायबरेली जाएंगे और जगह-जगह लोगों से मिलेंगे। उनकी मां और कांग्रेस की पूर्व मुखिया सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद हैं। राहुल किसान चौपाल के साथ अमेठी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष की सुरक्षा के मद्देनजर स्पेशल कमांडो फोर्स (एसपीजी) खास तौर पर जिले में तीन दिनों तक मुस्तैद रहेगी। एसपीजी ने रविवार को राहुल के कार्यक्रमस्थलों का जायजा लिया था और कुछ गेस्ट हाउसों का निरीक्षण किया था।