उदयपुर : सड़क बनवाने का श्रेय लेने के लिए राजनीतिक पार्टियों में हुई तकरार, कांग्रेस नेताओं ने शिलान्यस का पत्थर फेंक कराया पूजन

उदयपुर के अलसीगढ़ में नालफला सड़क का काम शुरू हुआ हैं जिसका श्रेय लेने के लिए राजनीतिक पार्टियों में तकरार हो गई। यह सड़क साल 2014 में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सड़क योजना में स्वीकृत हुई थी। जिसका पहले भी शिलान्यास हो चुका हैं लेकिन काम रूक गया था। लेकिन अब एक बार फिर 7 साल बाद इसका काम 6 दिसम्बर को दोबारा इस सड़क का काम शुरू हुआ। जिसे लेकर 7 दिसम्बर को पूर्व विधायक सज्जन कटारा और उनके कार्यकर्ताओं के साथ दोबारा इसका भूमिपूजन कर दिया। साथ ही उनके कार्यकर्ताओं ने शिलान्यास का पत्थर तोड़कर पास में पुलिया के नीचे फेंक दिया। इसे लेकर स्थानीय सरपंच और ग्रामीणों ने विरोध जताया।

इससे पहले सड़क का शिलान्यास उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा और ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने किया था। बीजेपी के उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने इसे लेकर उदयपुर एसपी से मुलाकात की और उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंप। ग्राम पंचायत से जुड़ी कई नेता-कार्यकर्ता इस मसले के चलते उदयपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। नेताओं ने कहा कि ये सरासर गलत तरीका है और ऐसा करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान फूलसिंह मीणा के साथ-साथ गिर्वा के पूर्व प्रधान तख्तसिंह शक्तावत, भाजपा नान्देश्वर मंडल अध्यक्ष दिनेश जी धायभाई, सरपंच पुष्करलाल सहित कई लोग मौजूद रहे।