कास्टिंग काउच सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं, संसद भी इससे बची हुई नहीं है : कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी

रेप और कास्टिंग काउच पर मशहूर कोरियॉग्रफर सरोज खान के विवादित बयान पर उठा हंगामा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इसी बीच कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कास्टिंग काउच सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं है। यह हर जगह होता है। संसद भी इससे बची हुई नहीं है। रेणुका ने कास्टिंग काउच को ऐसी सच्चाई बताया है, जो हर क्षेत्र में देखी जा सकती है। उन्होंने कहा यह एक कड़वा सच है। ऐसा मत सोचिए कि संसद या फिर दूसरी काम करने की जगहें इससे बची हुई है। यह ऐसा समय है जब भारत ने आवाज उठानी शुरू की है और कहा है- मी टू।' यानी, हम भारतीय अब कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर सामने आ रहे हैं और बता रहे हैं कि उनके साथ भी ऐसा हुआ है।

बता दे, कास्टिंग काउच को लेकर कोरियोग्राफर सरोज खान ने मीडिया में बयान दिया था कि ये सब तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है, यहां तो हर कोई ये ही सोचता है कि कैसे उसे कोई लड़की अकेले में मिल जाए। हर कोई बस लड़की पर हाथ साफ करना चाहता है लेकिन हमारी इंडस्ट्री में लड़की को केवल रेप करके छोड़ा नहीं जाता है बल्कि उसे रोजी-रोटी भी देते हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ फ‍िल्म इंडस्ट्री के पीछे नहीं पड़ना चाहिए, वैसे भी ये सारी चीजें लड़की के ऊपर है कि वो क्‍या करना चाहती है। तुम ऐसे लोगों के हाथ में नहीं आना चाहते तो मत आओ, अगर तुम्‍हारे पास कला है तो अपने आपको इंडस्‍ट्री में बेचने की क्‍या जरूरत है। हालांकि सरोज खान के इस बयान के बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई, जिसके बाद उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली है।

तेलुगु एक्ट्रेस श्री रेड्डी,सोफी चौधरी समेत कई लोगो ने सरोज खान का विरोध किया है, सोफी ने कहा कि काम के लिए कोई भी लड़की किसी के साथ सोना नहीं चाहती है, लेकिन उसे इतना मजबूर किया जाता है कि उसके पास और कोई ऑप्शन नहीं बचता है, सोशल मीडिया पर सरोज खान के इस तरह के बयान का सिर्फ सोफी ही नहीं बल्कि बहुत लोग निंदा कर रहें हैं।

हाल ही में रणबीर कपूर ने कास्टिंग काउच को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, उन्होंने कभी इसका सामना नहीं किया है। लेकिन अगर यह बॉलीवुड में होता है तो दुर्भाग्यपूर्ण है।