CWG 2018 ( टेबल टेनिस ) : शरत कमल सेमीफाइनल में हारे

भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दसवें दिन शनिवार को पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं। शरथ कमल को नाइजीरिया के कादरी अरुणा ने सीधे गेमों में मात दी।

दोनों खिलाड़ियों के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन नाइजीरियाई खिलाड़ी ने हर गेम के अंतिम क्षणों में अधिक संयम से काम लिया।

अरुणा ने पहला गेम 12-10 से जीता। अगेल दो गेमों में भी उन्होंने शरथ को परेशानी में डाला। भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करने की कोशिशें भी की लेकिन अरुणा ने उन्हें दूसरे और तीसरे गेम 11-9, 11-9 से मात दी।

तीन गेमों की तरह चौथे गेम में भी शरथ ने नाइजीरियाई खिलाड़ी को परेशानी में डालना चाहा लेकिन वह 11-7 से गेम और मैच हार गए।

दीपिका-जोशना महिला युगल के फाइनल में

मौजूदा विजेता दीपिका पल्लीकल और जोशन चिनप्पा ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन शनिवार को स्क्वॉश के महिला युगल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। भारतयी जोड़ी ने इंग्लैंड की लॉर मासारो और साराह जेन पैरी की जोड़ी को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। दीपिका और जोशना ने इंग्लैंड की जोड़ी को 11-10, 11-5 से मात दी।

पहले गेम में भारतीय जोड़ी को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा जबकि दूसरे गेम में वह आसानी से जीत दर्ज करने में सफल रही। दीपिका और जोशना फाइनल में न्यूजीलैंड की जोएले किंग और अमांडा लैंडर्स मर्फी की जोड़ी से भिड़ेंगी। जोएले और अमांडा की जोड़ी ने आस्ट्रेलिया के रचेल ग्रीनहैम और डोना उरक्यूहर्ट की जोड़ी को 11-9, 11-5 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

बैंडमिंटन - सायना-सिंधु में होगी स्वार्णिम भिड़ंत

भारतीय बैडमिंटन की दो दिग्गज महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल और पी.वी. सिंधु के बीच यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के महिला एकल वर्ग के खिताब के लिए रविवार को स्वार्णिम भिड़ंत होगी। दोनों खिलाड़ियों ने शनिवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ यह तय हो गया कि बैडमिंटन में महिला एकल का स्वर्ण और रजत भारत के ही हिस्से आएगा।

भालाफेंक

भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक डाल दिया। नीरज ने पुरुषों की भालाफेंक स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। इसी के साथ वह राष्ट्रमंडल खेलों में भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वहीं इसी स्पर्धा में एक और भारतीय विपिन कशाना पांचवें स्थान पर रहे।

नीरज ने फाइनल में 86.47 मीटर की दूरी तय करते हुए सोने का तमगा हासिल किया। स्पर्धा का रजत पदक आस्ट्रेलिया के हेमिश पीकॉक के नाम रहा, जिन्होंने 82.59 की दूरी तय की। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 82.20 की दूरी तय कर कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहे। विपिन ने 77.87 की दूरी तय करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया।