भरतपुर : सर्दी के तेवर अभी भी जारी, दिन-रात के तापमान में 20 डिग्री का अंतर

सर्दी ढलान पर आ गई है, लेकिन तेवर तीखे हैं। यही कारण है कि रात में सर्दी छक्के छुड़ा रही है। शनिवार को रात का तापमान 1.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दिन का तापमान 22.3 था। रात-दिन के तापमान में 20 डिग्री का अंतर होने से सर्दी जनित बीमारियां जोर मार रही है। मौसम विशेषज्ञ आरके सिंह का कहना है कि उत्तर में बर्फ से ढके पहाड़ों से टकराकर हवा आने से भरतपुर में ठिठुरन बढ़ी है।

शनिवार की सुबह ओस की बूंदें घास और पेड़ों के पत्तों पर जम गईं। शुक्र है कि दिन में मौसम साफ रहा। सुबह चढ़ने के दौरान एक बार बादल छाए और ठंडक बढ़ गई, लेकिन बाद में मौसम फिर से साफ हो गया। किंतु धूप भी सर्द हवा के आगे बेअसर रही।

रात का पारा 2.8 डिग्री लुढ़क कर 1.7 डिग्री पहुंच गया। इससे पहले 12 जनवरी को 1.8 डिग्री रात का तापमान था। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर से दो दिन तक हवा आएगी। इससे ठिठुरन वाली सर्दी फरवरी के प्रथम सप्ताह तक सताएगी। इस दौरान कोहरा बना रहेगा।