जयपुर : कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में आई कमी, लापरवाही बरतना पड़ेगा भारी

प्रदेश में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। बीते दिन शनिवार को लगातार दूसरी पार संक्रमितों का आंकड़ा 800 के पार आया हैं। जी हां, राजस्थान में शनिवार को 852 मामले सामने आए। राजधानी जयपुर की बात करें तो होली से एक दिन पहले राहत की खबर हैं जहां शनिवार को आंकड़ा 100 से काफी कम आया है। एक दिन पहले 140 केस तक आने से डर का माहौल पैदा हो गया था। शनिवार को 62 केस सामने आए हैं।

इनमें सबसे अधिक केस मालवीय नगर में 6 आए हैं। इसके अलावा मानसरोवर और ब्रह्मपुरी में 5-5, जगतपुरा में 4, वैशाली नगर, सांगानेर, दुर्गापुरा में 3-3, विद्याधर नगर, टोंक रोड, सीतापुरा, जवाहर नगर, चांदपोल में 2-2, टोंक फाटक, एसएमएस, सीकर रोड, राजापार्क, महेश नगर, एमआइ रोड, लाल कोेठी, गाेनेर रोड, गलता गेट, भांकरोटा, बस्सी और आदर्श नगर में 1-1 केस सामने आया है।

वैक्सीनेशन के बाद लोग बेहद लापरवाह हो रहे हैं और यही कोरोना के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है। वैक्सीनेशन होने के बाद आमजन की सोच यह है कि किसी तरह का खतरा नहीं है। हाथ मिलाना, गले लगना, भीड़ में जाना, मॉस्क नहीं लगाना गलत है।