CM भजनलाल शर्मा का बाड़मेर दौरा, मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का निरीक्षण और नए वेलपैड की आधारशिला रखी

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का निरीक्षण किया और बाड़मेर बेसिन से ऑयल रिकवरी को बढ़ाने के लिए मंगला इनफिल में नए वेलपैड की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान में उद्योग-धंधे स्थापित करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं। राज्य खनिज संसाधनों के साथ ही देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान उन्हें जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी और अन्य देशों में जाने का अवसर मिला। इन देशों की कंपनियां राजस्थान में काम करके चार से पांच गुना लाभ कमा रही हैं। उन्होंने उद्योगपतियों से राजस्थान में अधिक निवेश करने की अपील की।

राज्य सरकार ने प्रदेश में अधिक उद्योग स्थापित करने का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य के तेल और गैस उत्पादन में बढ़ोतरी का महत्व बहुत अधिक है, क्योंकि यह सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कुशल और मेहनती युवाओं का राज्य को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान है। राजस्थान में स्टार्टअप्स की संख्या बढ़ने से यह संकेत मिलते हैं कि भविष्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने राज्य में रोजगार सृजन पर जोर दिया और कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े।

जैसलमेर-बाड़मेर क्षेत्र में पर्यटन और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार इस क्षेत्र में विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां हेरिटेज टूरिज्म, बॉर्डर टूरिज्म और धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में कई संभावनाएं हैं।

मुख्यमंत्री ने 'कर्मभूमि से मातृभूमि' अभियान के तहत जल संरक्षण को बढ़ावा देने की बात की, जिसमें प्रवासी राजस्थानी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

वेदांता समूह के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार की रणनीति की सराहना की और बताया कि केयर्न के कार्यों ने 2.5 करोड़ लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि केयर्न ने राजस्थान में तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए कई अपरंपरागत परियोजनाएं शुरू की हैं, और स्थानीय उद्यमियों के साथ साझेदारी कर विकास को गति दी है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एमपीटी परिसर में खेजड़ी का पौधा भी लगाया। हैलीपेड पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री श्री के. के. विश्नोई, राज्यसभा सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत, विधायकगण श्री आदूराम मेघवाल और श्रीमती प्रियंका चौधरी, मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) श्री शिखर अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और केयर्न के प्रतिनिधि उपस्थित थे।