पंजाब : दो पक्षों के झगडे के बीच फंसी पुलिस, जान बचाने के लिए करनी पड़ी हवाई फायरिंग

पुलिस द्वारा मामले में निपटारे और समझाइश की कोशिश हमेशा रहती हैं। लेकिन पंजाब के फिरोजपुर में दो पक्षों में हुए झगड़ो के बीच खुद पुलिस की जान पर आफत बन आई और खुद के बचाव में पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। दंपती को पीटने की शिकायत मिलने पर गांव सुल्तान वाला पहुंची पुलिस को आरोपियों ने घेर लिया। पुलिस ने हवाई फायर कर जान बचाई। 112 नंबर पर पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में आरोपियों ने शिकायतकर्ता और उनकी पत्नी को बुरी तरह पीटने के अलावा ट्रैक्टर को नुकसान पहुंचाया है। थाना आरिफके पुलिस ने पांच लोगों को नामजद कर 22 के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है।

पुलिस के मुताबिक एएसआई रमेश मसीह को 112 हेल्पलाइन नंबर से शिकायत मिली थी। शिकायत पर एएसआई रमेश मसीह पुलिस पार्टी के साथ गांव सुल्तान वाला रात को पहुंचे। साझी जमीन पर धान काटने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। आरोपियों ने सुरजीत सिंह और उसकी पत्नी को बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया था। यही नहीं आरोपियों ने सुरजीत की पत्नी के कपड़े भी फाड़ दिए थे।

आरोपियों ने सुरजीत के ट्रैक्टर में तोड़फोड़ की थी। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची आरोपियों ने पुलिस पार्टी को घेर लिया। पुलिस ने खुद के बचाव में हवाई फायरिंग की। इस कारण आरोपी वहां से भागे और पुलिसवालों ने अपनी जान बचाई। पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली में कटा हुआ धान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी राजिंदर सिंह, गुरजंट सिंह, रूलिया सिंह, गुरजीत सिंह, प्यारा सिंह समेत 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है। सब-इंस्पेक्टर नवप्रीत सिंह के मुताबिक आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा।