
भोपाल। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते तीन दिन के निलंबन के बाद शनिवार को ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट से नागरिक और वाणिज्यिक उड़ानें दोबारा शुरू हो गईं।
एयरपोर्ट निदेशक काशीनाथ यादव ने ‘टीएनआईई’ से बात करते हुए पुष्टि की कि ग्वालियर एयरपोर्ट से सभी निर्धारित उड़ानें शनिवार से पुनः शुरू हो चुकी हैं। बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के लिए और इन शहरों से ग्वालियर आने वाली उड़ानें अब सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।
हालांकि, सुरक्षा सतर्कता को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की गहन जांच की जा रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुँचें।
गौरतलब है कि 7 मई को ग्वालियर एयरपोर्ट, जो भारतीय वायुसेना के महाराजपुरा एयरबेस से उड़ान संचालन करता है, को 9 मई तक नागरिक और वाणिज्यिक विमानों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।
भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयरबेस में शामिल ग्वालियर उन पाँच जिलों (अन्य चार – भोपाल, इंदौर, जबलपुर और कटनी) में से एक था, जहाँ 7 मई को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी।
ग्वालियर में विशेष रूप से एक रासायनिक आपातकाल की परिकल्पना पर आधारित मॉक ड्रिल की गई, जिसमें एक अमोनिया टैंकर के एक स्कूल बस से टकराने की स्थिति दर्शाई गई। इसके बाद प्रभावित क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया और छात्रों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया।