हवाई जहाज से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, अब एयरपोर्ट पर 4 घंटे पहले पहुंचना होगा

अगर आप इन दिनों में हवाई जहाज से सफर करने जा रहे है तो अब आपको एयरपोर्ट पर 4 घंटे पहले पहुंचना होगा। दरहसल, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसी बौखलाहट में पाकिस्तान ने भारत से व्यापारिक संबंध तोड़ने और भारत के उच्चायुक्त को वापस भेजने का फैसला किया है। उसने अपने नौ में से तीन एयरस्पेस भी बंद कर दिए हैं। उसने कश्मीर मसले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाने की धमकी दी है। वही पाकिस्तान की इस बौखलाहट की वजह से आतंकी हमले की आशंका बढ़ गई है। जिसको देखते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ने सुरक्षा के इंतजाम और पुख्ता कर दिए है। देश के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने अपने बयान में कहा है कि सभी एयरलाइंस और हवाई अड्डों के प्रबंधन को अब घरेलू उड़ानों के लिए यात्रियों को 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ान लेने वालो अब 4 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंच जाना होगा। आपको बता दें कि नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने हवाई अड्डों को यह भी निर्देश दिया है कि एयरपोर्ट पर ड्रोन, मॉडल और माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट पर निगरानी रखें। सभी एयरपोर्ट क्विक रिएक्शन टीम को तैनात रखें।

30 अगस्त तक लागू रहेगा ये आदेश

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो का कहना है कि यह नया नियम 10 अगस्त से 30 अगस्त तक लागू रहेगा। स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर ये कदम उठाया गया है। आपको बता दें कि अभी तक सामान्य तौर पर घरेलू उड़ानों के लिए 2 घंटे और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट जाना होता है। वही इसके अलावा एयरपोर्ट में आने वाली सभी गाड़ियों की जांच होगी। अगर कोई गाड़ी पार्किंग में भी खड़ी होती है तो उसकी भी जांच होगी। एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर हों या पिक-ड्रॉप सर्विस में लगी हों। इसी तरह सभी यात्रियों की एयरपोर्ट में घुसने से लेकर विमान में चढ़ने तक बेहद गहन जांच होगी। इसके साथ ही अब पायलट, क्रू स्टाफ, ग्राउंड स्टाफ समेत एयरपोर्ट के सभी कर्मचारियों की जांच की जाएगी। सफर करने वाले हर यात्री का अब ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट होगा जिससे पता चलेगा किसी ने शराब तो नहीं पी है। बता दे, पहले यह टेस्ट सिर्फ पायलट और केबिन क्रू करवाते थे।