बिहार में बढ़ते अपराध पर चिराग पासवान ने नीतीश सरकार के खिलाफ किया हल्ला बोल, पुलिस ने लिया हिरासत में

बिहार के पटना में बढ़ते अपराध और अपराधियों के बढ़ते मनोबल के विरोध में मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान ने नीतीश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करते हुए अपने समर्थकों के साथ पटना के गांधी मैदान स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थल से राजभवन तक के लिए निकले। इस दौरान पुलिस और समर्थकों आपस में भिड़ गए। वहीं, पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज और वॉटर कैनन की बौछार की। इधर, पुलिस ने चिराग पासवान को हिरासत में ले लिया है और अपने साथ थाने ले गई।

चिराग ने पहले ही अपनी इस यात्रा के बारे में ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा था, 'बिहार बचाओ मार्च के तहत हम राज्यपाल फागू चौहान को पार्टी की ओर से ज्ञापन सौंपेंगे। राज्य में उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी देते हुए उनसे अनुरोध किया जाएगा कि वे इस सरकार को बर्खास्त करने के लिए केंद्र सरकार के पास सिफारिश भेजें। राज्य में अपराध की स्थिति चरम पर है। हत्या, लूट, दुष्कर्म और चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।' चिराग पासवान ने कहा कि यह मेरे लिए जनता का प्यार है। आज यहां मौजूद सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं। अगर पुलिस लाठी बरसाती है तो सबसे पहले लाठी में खाऊंगा।