अच्छी खबर : 103 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना वायरस को दी मात, सिर्फ 6 दिनों में हुईं ठीक

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने जहां एक ओर पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है। चीन में बुधवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 80,793 मामले दर्ज किए गए जबकि 3,169 लोगों को जान गंवानी पड़ी। वहीं, दुनियाभर के करीब 107 देशों में फैले संक्रमण से अब तक 4500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,24,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं। वहीं इन सबके बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। चीन के वुहान शहर में एक 103 साल की बुजुर्ग महिला इस खतरनाक वायरस को मात देकर सिर्फ 6 दिनों में ठीक होकर घर चली गई है।

कोरोना वायरस का खौफ, टॉयलेट पेपर को लेकर महिलाओं के बीच हुई हाथापाई, बुलानी पड़ी पुलिस, वीडियो वायरल

103 साल की झांग गुआंगफेंग में जैसे ही संक्रमण के लक्षण देखे गए उन्हें तुरंत वुहान के एक हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया। जहां पर नियमित उपचार से वो जल्द ही ठीक भी हो गई। झांग का इलाज कर रहे डॉक्टर जेंग युलान ने बताया कि उनमें कोई गम्भीर लक्षण नहीं देखने को मिले जिसके चलते वो जल्द ही ठीक हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि यह संक्रमण बुजुर्ग लोगों में ज्यादा फैल रहा है क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम काफी वीक होता है और इसी कारण उन्हें रिकवर होने में भी काफी समय लगता है।

कोरोना से बौखलाया पोल्ट्री फार्म का मालिक, जिंदा गाड़ दीं 6000 मुर्गियां, वीडियो वायरल

बता दे, चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने गुरुवार को कोरोना वायरस के 'सबसे बुरे' दौर के गुजर जाने की घोषणा कर दी है। हेल्थ कमीशन के प्रमुख मी फेंग ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अब सब कंट्रोल में है और घबराने की ज़रूरत नहीं है। चीन ने ये घोषणा वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के कोरोना वायरस संक्रमण को एक महामारी घोषित किए जाने के कुछ ही घंटों के बाद की है।

आपको बता दे, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 73 मामले सामने आए है। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया है। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा जिन स्कूलों और कॉलेजों के एग्जाम खत्म हो गए हैं, उनको भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लोकसभा में बताया कि कोरोना ने अब तक 12 राज्यों को अपने चपेट में ले लिया है। सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल में आए हैं। यहां 17 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद में महाराष्ट्र में 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यूपी में भी 10 कोरोना के मामले आए हैं। दिल्ली में 6 मामलों की पुष्टि हुई है।

कोरोना के कहर से दुनिया के ये शहर हुए वीरान, तस्वीरें