चीन की शर्मनाक हरकत, पहले मदद के लिए बढ़ाए हाथ फिर रोक दी भारत की मेडिकल सप्लाई

देश में कोरोना का कहर अपन चरम पर हैं जिसमें आए दिन लाखों के आंकड़े सामने आ रहे हैं। कोरोना की इस स्थिति को देखते हुए कई देशों ने भारत की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। पड़ोसी देश चीन ने भी मदद की पेशकश की थी लेकिन उसके बाद शर्मनाक हरकत देखने को मिली। जी हां, चीन ने भारत को मेडिकल उपकरणों की सप्लाई देने से फिलहाल इनकार कर दिया है। शिकायत है कि चीनी उत्पादकों ने ऑक्सीजन संबधी उपकरणों की कीमत में 35 से 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। पत्र के मुताबिक कार्गो उड़ानों के स्थगित से एजेंट और सामान भेजने वाले लोग भी परेशान हो रहे हैं। साथ ही यह भी वहीं, माल ढुलाई के शुल्क में भी करीब 20 प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया है।

चीन की सरकारी सिचुआन एयरलाइंस ने भारत के लिए अपनी सभी कार्गो (मालवाहक) उड़ानों को अगले 15 दिन तक स्थगित कर दिया है। सिचुआन चुआनहांग लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक पत्र जारी कर यह जानकारी दी है। चीन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सप्लाई रोकने के फैसले से यहां की कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। इसके लिए हम माफी मांगते हैं बता दें कि भारतीय मार्ग हमेशा से ही सिचुआन एयरलाइंस का मुख्य रणनीतिक मार्ग रहा है। यह फैसला सीमा के दोनों ओर के निजी कारोबारियों द्वारा चीन से ऑक्सीजन कंसनट्रेटर खरीदने के गंभीर प्रयासों के दौरान लिया गया। कंपनी के पत्र में कहा गया है कि भारत में महामारी की स्थिति में बढ़ोतरी की वजह से आयात की संख्या में कमी आई है। ऐसे में अगले 15 दिन के लिए उड़ानों को स्थगित किया जा रहा है।