चीन में कोरोना से हाहाकार, रोजाना मिल रहे 10 लाख मरीज, 5000 मौतें

चीन में कोरोना से हालात बद इस बदतर होते जा रहे हैं। लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी का कहना है कि चीन में रोजाना 10 लाख कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। साथ ही 24 घंटे में 5000 मौतें हो रही हैं। ऐसा ही चलता रहा तो जनवरी में डेली केसेस बढ़कर 37 लाख पर पहुंच जाएंगे। वहीं मार्च में यह आंकड़ा 42 लाख हो जाएगा। हालांकि चीन की ओर से आधिकारिक आंकड़ों में बुधवार को महज 2,966 नए मामले और 10 मौतें ही बताई गई हैं। इसके पहले एयरफिनिटी ने अपने अनुमान में बताया था कि चीन में जीरो कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद 21 लाख मौतें हो सकती हैं।

इतना ही नहीं चीन इन दिनों चिकित्सा संसाधनों की कमी भी झेल रहा है। कोरोना के लगातार बढ़ते हुए केसों के चलते चीन में न सिर्फ हॉस्पिटल में बेड, वेंटिलेटर्स और दवाइयों की कमी है, बल्कि डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की भी काफी कमी है। चीनी मीडिया रिपोर्ट्स में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। Guabcha.com समेत तमाम चीनी मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के अधिकांश अस्पतालों में कम डॉक्टर्स और अधिक मरीज जैसी समस्या से जूझ रहे हैं। चीन में आम लोगों की तुलना में अस्पतालों में संक्रमण फैलने की दर काफी तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि चीन में ज्यादातर मेडिकल स्टाफ संक्रमित हो चुका है।

दवाओं की भी कमी

यह वजह है कि चीन में हेल्थ एक्सपर्ट लोगों को तमाम माध्यमों के जरिए अपील कर रहे हैं कि अस्पताल में भीड़ न बढ़ाएं, बल्कि संक्रमित होने पर खुद को घर पर आइसोलेट करें और घर पर ही फ्लू की दवाएं या पारंपरिक दवाओं से ही इलाज करें। हालांकि, आम लोगों की कठिनाई यहीं खत्म नहीं हो रही है। दरअसल, चीन में नियमित दवाओं की भी कमी होने लगी है। बढ़ती मांग की तुलना में दवाइयों की आपूर्ति काफी कम है।

कोरोना के मौजूदा संकट से कैसे निपटा जाए, इस पर चीनी विशेषज्ञों की अपनी अलग अलग राय है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि चीन को प्राथमिकता के आधार पर इंफेक्शन के कर्व को खत्म करने की जरूरत है। वहीं अन्य विशेषज्ञों की राय है कि चीन को तेजी से पीक से निपटना होगा।

पूरी दुनिया में मिले 4.92 लाख मरीज


चीन ही नहीं पूरी दुनिया में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। Worldometers के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दुनिया में कोरोना के 4.92 लाख केस सामने आए हैं। वहीं, 1374 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जापान में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1.84 लाख केस ( 339 लोगों की मौत) सामने आए हैं। वहीं, अमेरिका में 43,263 (289 लोगों की मौत), फ्रांस में 49,517, ब्राजील में 43,392 (165 लोगों की मौत), दक्षिण कोरिया में 75,744 केस मिले हैं।