चीन की बड़ी चिंता, पैक्ड फ्रोजन फूड पर मिला कोरोना वायरस

चीन में पैक्ड फ्रोजन फूड के पैकेट पर कोविड-19 वायरस (covid-19 virus) मिला है। इसका मतलब यह हुआ कि कोरोना वायरस कोल्ड सप्लाय चेन्स में जिंदा रह सकता है। चीन के लिए यह खबर चिंता बढ़ाने वाली है। शनिवार को सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने एक बयान जारी कर माना कि क्विनदाओ प्रांत के एक स्टोर में फ्रोजन फूड में वायरस पाया गया है। रिसर्चर को शक है कि यह वायरस इस शहर के एक क्लस्टर से वहां तक पहुंचा। इसके पहले भी इस तरह की स्टडी की गई थी। लेकिन, तब वायरस के जिंदा होने के सबूत नहीं मिले थे।

चीन की हेल्थ मिनिस्ट्री ने सोमवार रात बताया कि देश में कुल मिलाकर 19 नए केस सामने आए हैं और ये सभी इम्पोर्टेड हैं। इसके पहले एक ही दिन में 13 नए मामले मिले थे। मिनिस्ट्री का कहना है कि ज्यादातर मामले दूसरे देशों से आए लोगों से संबंधित हैं। लोकल ट्रांसमिशन का अब तक कोई सबूत नहीं मिला है। सोमवार को जो 19 केस सामने आए वे सभी दूसरे देशों से आए लोगों के हैं।

चीन: 11 वैक्सीन तैयार की जा रही

चीन (China) ने अपने इमरजेंसी कोरोना वैक्सीन को तीन शहरों में इस्तेमाल की इजाजत दी है। इनके नाम यिवू, निंगबो और शेओक्सिंग हैं। ये सभी शहर जेझियांग राज्य में हैं। पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद आम लोगों के बीच वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जाएगा। चीन में 11 वैक्सीन तैयार की जा रही हैं। ये सभी ट्रायल के अलग-अलग स्टेज में हैं। इनमें से कुछ को इमरजेंसी में इस्तेमाल की इजाजत दी गई है। बाकी को मंजूरी मिलने का इंतजार है। अब तक चीन में 85 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं और 4634 मौतें हुई हैं।

आपको बता दे, दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4.6 करोड़ से ज्यादा हो गया है। 3 करोड़ 6 लाख 44 हजार 204 मरीज रिकवर हो चुके हैं। अब तक 11.22 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।