कोरोना वायरस : चीन से फिर आई चेतावनी- सर्दी आने के साथ ही महामारी की स्थिति और खराब होगी

दुनिया में कोरोना के 4 करोड़ 68 साल 9 हजार 252 मामले सामने आ चुके हैं। 12 लाख 5 हजार 194 मौतें हो चुकी हैं। 3 करोड़ 37 लाख 53 हजार 770 लोग ठीक भी हो चुके हैं। चीन में रविवार को 24 नए केस सामने आए, जिसमें 21 विदेशों से आए लोग हैं। ये सभी लोग शिनजियांग में सामने आए। अफसरों ने कहा है कि काशगर समेत दो अन्य शहरों में दूसरे राउंड की टेस्टिंग शुरू की जा रही है। एक 17 साल के फैक्ट्री वर्कर के पॉजिटिव मिलने के बाद 47।5 लाख टेस्ट किए गए, जिसमें ज्यादातर एसिम्प्टोमैटिक (जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं) पाए गए। वहीं, चीन की सरकार के प्रमुख स्वास्थ्य सलाहकार ने कहा है कि दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का रूप और खराब होगा। चीन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने वाले डॉ झोंग नैंशन ने कहा है कि कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है और स्वास्थ्य संकट बढ़ रहा है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को एक हेल्थ कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेते हुए डॉ नैंशन ने कहा कि सर्दी आने के साथ ही महामारी की स्थिति और खराब होगी।

हालांकि, डॉ झोंग नैंशन ने यह भी कहा कि इसकी आशंका काफी कम है कि चीन में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आएगी। उन्होंने कहा कि चीन में कोरोना को काबू करने के लिए पर्याप्त सिस्टम तैयार किया गया है। डॉ नैंशन ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर कई देशों में आ चुकी है और कई अन्य देशों में कोरोना का कहर अभी जारी रहेगा। लेकिन उन्होंने चीन को लेकर कहा कि महामारी रोकने के लिए लगाए गए सिस्टम के बाद ऐसा नहीं लगता कि यहां दूसरी लहर आएगी।

बता दें कि ब्रिटेन और फ्रांस में फिर से लॉकडाउन लागू किया जा रहा है क्योंकि कोरोना के मामले काफी अधिक बढ़ने लगे हैं। ब्रिटेन में दूसरा लॉकडाउन शनिवार को लगाया गया है, जो 2 दिसंबर तक लागू रहेगा। हालांकि, रविवार को मंत्री माइकल गोव ने कहा है कि इसे बढ़ाया जा सकता है। ब्रिटेन में अब तक 10 लाख से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। इस बीच, देश के कई हिस्सों से पुलिस और लॉकडाउन विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा की खबरें भी मिल रही हैं। सरकार ने साफ कर दिया है कि जरूरी सेवाओं में कुछ कमी की जा सकती है क्योंकि कई लोग इनके बहाने प्रतिबंधों का मजाक बना रहे हैं। यहां अस्पतालों में भी फिर मरीज बढ़ने लगे हैं।

अमेरिका में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक अमेरिका के 94 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जो किसी भी एक देश में सबसे अधिक है। अमेरिका में दो दिन बाद राष्ट्रपति चुनाव हैं और इससे 2 दिन पहले ही यहां दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। शनिवार को यहां कोरोना के 1.23 लाख केस मिले।