मध्यप्रदेश : बढ़ते कोरोना के चलते गणतंत्र दिवस के ध्वजारोहण में शामिल नहीं हो सकेंगे दसवीं तक के बच्चे

कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा हैं और चिंताजनक आंकड़े सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए प्रदेश में लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से बुधवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि कक्षा दसवीं तक के बच्चे गणतंत्र दिवस के ध्वजारोहण में शामिल नहीं हो सकेंगे। हांलाकि गणतंत्र दिवस का गरिमामय समारोह समस्त शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में मनाया जाएगा लेकिन बच्चों को सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

यह भी सुनिश्चित किया जाए कि राष्ट्रीय झंडा संहिता के अनुसार ही ससम्मान ध्वजारोहण कार्यक्रम संपादितत किया जाए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त शाला भवनों व शासकीय कार्यालयों में रोशनी की जाए। ये आदेश लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा ने दिए हैं। बता दें कि कोरोना के कारण पिछले गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर भी ऐसे ही आदेश दिए गए थे।

बच्चों में संक्रमण के बावजूद खुले हैं स्कूल

मध्यप्रदेश में कोरोना पीक पर पहुंच रहा है। संक्रमण की तीसरी लहर में बच्चे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। भोपाल में 10 दिन में 136 तो 11 अन्य शहरों में 78 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। बड़ी कक्षाओं में 50% बच्चे अभी भी स्कूल जा रहे हैं। सोमवार को कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने पहली से 8वीं तक के स्कूल बंद करने का मामला उठाया तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी ये चिंता का विषय नहीं है। इस बारे में तीन-चार दिन बाद फैसला लेंगे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी स्थिति गंभीर होने पर ही कोई फैसला लेने की बात कर चुके हैं।