MP: लगी Freefire गेम की लत, बच्चों ने अपने ही घर से चुराए कैश और जेवर

ऑनलाइन गेम फ्री फायर (FreeFire Game) की लत ने बच्चों को चोर बना दिया। बच्चों ने अपने ही घर में कैश और जेवर की चोरी कर ली। यह मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों बच्चे नाबालिग हैं और उन्होंने मोबाइल गेम के लिए घर से 4 तोला सोना के जेवर और 20 हजार रुपए कैश की चोरी कर ली।

पुलिस के मुताबिक, दोनों बच्चे पड़ोसी हैं और एक बच्चे की उम्र 16 जबकि दूसरे की उम्र 12 साल है। दोनों बच्चों के पास ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल रहता था। इस दौरान दोनों को ऑनलाइन गेम की लत लग गई। फिर 12 साल के नाबालिग ने सितंबर महीने में अपनी मां का सोने का हार और कुछ रुपए चोरी कर लिए। उसने जेवर और कैश अपने घर से ले जाकर अपने 16 साल के दोस्त और एक अन्य नाबालिग को दे दिया। इस दौरान तीनों ने मिलकर जेवर बेच दिए और नया मोबाइल और बैलेंस डालने के लिए रुपए रख लिए। फिर तीनों ने मोबाइल में 14,000 का बैलेंस करा लिया।

उधर, नाबालिग अपने घर से थोड़े-थोड़े दिन में कैश भी चुराते रहे। इस दौरान घर वालों को पता नहीं चला कि उनके घर से कैश और जेवर की चोरी हो गई है। हालांकि कुछ दिनों बाद जब कैश कम होने की आशंका हुई तो 12 साल के बच्चे की मां ने अपने बेटे के मोबाइल में वॉइस कॉल की रिकॉर्डिंग को चालू कर दिया। फिर जब नाबालिग के दोस्त की कॉल आई और बातचीत हुई तो उसकी मां के सामने पूरा मामला खुल गया। इस बात की जानकारी तत्काल पुलिस दो दी गई। पुलिस ने शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सोने के जेवरात घरवालों को वापस दिलवाए।

क्या होता है फ्री फायर गेम?

Freefire को दोस्तों के साथ मिलकर खेला जा सकता है, इसमें टीम के साथ खेलना यूजर्स को काफी पसंद आता है। Freefire गेम में 10 मिनट की बैटल होती है। इसमें जल्दी-जल्दी अपडेट्स मिलते हैं, जिसमें यूजर्स को नए-नए हथियार खरीदने का मौका मिलता है। गेम खेलने और गेम के लेवल को अपग्रेड करने के चलते पैसे देने पड़ते हैं।