बच्चों की वैक्सीनेशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे बुक करें अपना स्लॉट

बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई हैं। बच्चों को 3 जनवरी से कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। अभी टीका 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगा। बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन सरकारी सेंटर पर होगा। साथ ही निजी अस्पताल में भी आप बच्चे को वैक्सीन लगवा सकते हैं। सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर बच्चों को मुफ्त वैक्सीन लगेगी। जबकि निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत चुकानी होगी। बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी। आप वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अपने बच्चे को कोरोना का टीका लगवा सकेंगे। वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने से पहले आपको आइडेंटिटी प्रूफ और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी, जो रजिस्ट्रेशन करने पर मिलती है।

रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करना होगा?

- सबसे पहले gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- अगर आप कोविन पर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- यहां आपको बच्चे का नाम, उम्र जैसी कुछ जानकारियां देनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपके मोबाइल पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा।
- फिर आप अपने इलाके का पिन कोड डालें।
- आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी।
- इसके बाद तारीख और समय के साथ अपना वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करें।

22,775 मरीज मिले

आपको बता दे, देश में कोरोना के मामलों में तेजी आ गई हैं। बीते दिन 22,775 केस दर्ज किए गए और संक्रमण से 406 मौतें हुईं। एक्टिव केसों की संख्या फिलहाल 1.04 लाख है। देश में ओमिक्रॉन के मामले 1,502 हो गए हैं। बीते दिन सबसे ज्यादा 74 ओमिक्रॉन केस तमिलनाडु में मिले। 31 नए ओमिक्रॉन केस के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर रहा। उधर, वैक्सीनेशन की बात करे तो हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की रिकॉर्ड 145 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं, 60 साल से अधिक उम्र की 69% आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। 45 से 59 ऐज ग्रुप के करीब 73% लोग भी फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं। हालांकि, 18-44 ऐज ग्रुप की करीब 55% आबादी ने ही वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई है। साल 2021 के अंत तक देश की वयस्क आबादी के 90% से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है। वहीं, करीब 64% आबादी को शुक्रवार शाम 7 बजे तक वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।