सीकर : मांझे की चपेट में आने से जख्मी हुए बच्चे, कई पतंग लूटने के चक्कर में छतों से कूदे

रंग बिरंगी पतंग उड़ाने से ज्यादा बच्चों को लूटना पसंद है। इसी वजह से सीकर में आज करीब 10 से ज्यादा बच्चे चाइनीज मांझे की चपेट में आने और पतंग लूटते वक्त जख्मी हो गए। एसके हॉस्पिटल में सुबह से ही घायल बच्चों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। काेई छत से गिरकर जख्मी हो गया तो कोई रास्ते में मांझे की चपेट में आ गया। नवलगढ़ रोड़ से एक बच्चा पैदल जा रहा था कि अचानक कोई मांझा उसके हाथ से टकराया, समझ पाता इससे पहले वाहन में उलझे मांझे ने उसके हाथ चीर दिया।

वहीं एक बच्चा कटी हुई पतंग के पीछे छत पर दौड़ लगा रही थी। उसके पिता का कहना था कि इसके लिए उसने काम से छुट‌टी ली थी कहीं बच्चे गिर न जाए, इसके बाद भी बच्ची के नीचे पत्थरों के ढेर पर गिर गई। बच्ची रोते हुए कह रही है कि पापा सिर में दर्द हो रहा है, देखा नहीं जा रहा। ऐसे एक नहीं दर्जनभर मामले सामने आए है। अस्पताल के ट्रोमा डॉक्टर्स का कहना है कि शाम तक ऐसे मामलों की संख्या कई होगी। कुछ गंभीर भी है जिन्हें भर्ती कर लिया है।