अजमेर : कोरोना संक्रमण पर निकाली गई जागरुकता रैली, रंगोली बना दिया संदेश

कोरोना के बढ़ते आंकड़े लोगों की लापरवाही का ही नतीजा हैं। लोगों ने मास्क लगाना और दूरी बनाए रखने में लापरवाही बरती हैं और इन आंकड़ों में बढ़ोतरी दिखाई दे रही हैं। इसको लेकर अजमेर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं ताकि लोगों को जागरूक किया जा सकें और कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने में मदद मिले। आज नौ नम्बर पेट्रोल पम्प पर रंगोली बनाई और जागरुकता रैली निकाली गई। इसमें पोस्टर व पंपलेट के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग, चेहरे पर मास्क लगाने व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने के लिए प्रेरित किया गया।

नौ नंबर पेट्रोल पंप से चुंगी नाके नसीराबाद रोड तक कोरोना जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। शहर में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर के निर्देश पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राज बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नगरा भजन गंज की छात्राओं ने सुंदर रंगोली बनाई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश शर्मा व प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन की ओर से रंगोली का अवलोकन किया और सराहा गया। एडीएम कैलाश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में जिला शिक्षा अधिकारी अंजना शुभम, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अरुण शर्मा सहित गुर्जर बस्ती, सुभाष नगर, आदर्श नगर व नगरा भजन गंज विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।