जयपुरवासियों को आज मिलेगी मानसरोवर और प्रताप नगर में चौपाटी, मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे लोकार्पण

जयपुर के रामनिवास बाग में बना मसाला चौक चौपाटी जयपुर वासियों को बहुत पसंद आती हैं। इसी तर्ज पर अब जयपुर में मानसरोवर और प्रताप नगर में चौपाटी खुलने जा रही हैं जिसका लोकापर्ण आज सोमवार शाम 6 बजे मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे। प्रताप नगर सांगानेर में जगतपुरा के पास एनआरआई कॉलोनी के सामने और मानसरोवर में द्वारका पार्क के सामने खाली जमीन पर बनाई चौपाटी का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर नगरीय विकास विभाग के मंत्री शांति धारीवाल भी साथ रहेंगे।

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के कमीश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि यह चौपाटी बहुत कम समय में तैयार की गई है। इन चौपाटियों में लोगों को खाने-पीने के लजीज व्यंजन के अलावा इन दोनों चौपाटियों पर दीपावली त्यौहार को देखते हुए यहां लाइव बैंड प्रस्तुतियां होंगी। ये बैंड प्रस्तुतियां पूरे महीने चालू रहेंगी। उन्होंने बताया कि चौपाटी सुबह 10 से रात 11 बजे तक खुलेगी।

इन दोनों चौपाटियों पर जयपुर के प्रमुख इलाकों पर मिलने वाले फेमस फूड मिलेगा। इसके अलावा देश-विदेश के प्रसिद्ध लजीज व्यंजन भी मिलेंगे। यहां फास्ट फूड, इटेलियन फूड, कॉन्टीनेंटल फूड, साउथ इंडियन फूड, राजस्थानी फूड, स्वीट्स, आईस्क्रीम, ज्यूस, शेक्स, छाछ, लस्सी सहित तमाम खाने-पीने की चीजें मिलेंगे। मानसरोवर चौपाटी पर 22 दुकानें बनाई हैं और प्रताप नगर चौपाटी पर 28 दुकानें।