छत्तीसगढ़ / नदी में मिला नवजात बच्ची का शव, नाल भी नहीं हुई थी शरीर से अलग

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शिवनाथ नदी में नवजात बच्ची का शव मिला है। बच्ची की नाल भी अब तक शरीर से अलग नहीं हुई थी। घटना जेवरा सिरसा इलाके की है। सोमवार सुबह इस बच्ची का शव शिवनाथ नदी में तैरता मिला। गनियारी पोस्ट के भेडसर पंचायत के डांडेसरा में कुछ लोग नहाने के लिए नदी में उतरे थे। उन्होंने बच्ची का शव देखा और पुलिस को बताया। बच्ची के शरीर से नाल अलग नहीं हुई थी, इसलिए शव झाड़ियों में फंस गया और किनारे पर लोगों ने देख लिया। बच्ची की नाल जुड़ी होने से आशंका जताई जा रही है कि जन्म के तुरंत बाद ही उसे रविवार रात को नदी में फेंका गया है। शव में कहीं भी टैग नहीं है। इसके चलते उसकी पहचान नहीं हो पा रही। यह भी पता नहीं चल पाया है कि जब बच्ची को नदी में फेंका गया, तब वह जिंदा थी या उसकी मौत हो चुकी थी।

जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी बीपी शर्मा ने बताया कि जिस जगह बच्ची मिली है, उस जगह के आसपास 4 गांव हैं। गांवों में आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स से यह जानकारी जुटाई जाएगी कि कहां, कौन गर्भवती था और किसकी डिलीवरी की तारीख इसी महीने थी। बच्ची की मां को ट्रेस करने के लिए यह जानकारी अहम हो सकती है।