बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के दो जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार रात तर्रेम इलाके में हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों के जंक्शन के पास के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान से लौट रही थी।
एसटीएफ, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) - राज्य पुलिस की दोनों इकाइयाँ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा के कर्मी इस अभियान का हिस्सा थे। यह मंगलवार को दरभा और पश्चिम बस्तर डिवीजनों के साथ-साथ सैन्य कंपनी नंबर 2 से नक्सलियों की मौजूदगी के संकेत देने वाली खुफिया सूचनाओं के बाद शुरू किया गया था। उन्होंने कहा, नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में दो एसटीएफ कांस्टेबल - रायपुर निवासी भरत साहू और नारायणपुर जिले के सत्येर सिंह कांगे - शहीद हो गए, जबकि चार अन्य कर्मी घायल हो गए।
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में तुरंत अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया तथा घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए ले जाया गया।
12 नक्सली मारे गए
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में कम से कम 12 नक्सली मारे गए। नक्सलियों के पास से कई स्वचालित हथियार बरामद किए गए। सुरक्षा अभियान कम से कम छह घंटे तक चला।
यह मुठभेड़ बुधवार दोपहर 1:30 से 2:00 बजे के बीच गढ़चिरौली जिले के झारवंडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत छिंदभट्टी और पीवी 82 (जिला कांकेर पुलिस स्टेशन बांदे का सीमा क्षेत्र) के बीच जंगल में
सी-60 महाराष्ट्र पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच हुई।