COVID-19: शायद ही किसी ने सोची होगी कोरोना से मरने वाले मरीजों के शवों की ऐसी बदतर हालत, देखे यह डराने वाला वीडियो

देश में कोरोना से बुरा हाल है। बढ़ते संक्रमण के बीच मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल भीमराव अंबेडकर से बेहद ही डराने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उस जगह को दिखाया गया है, जहां मरीजों के शव रखे गए हैं। इतनी बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमितों के शव दिखाई दे रहे हैं कि वहां इन्हें रखने की जगह तक नहीं है। वायरल वीडियो में अस्पताल में हर तरफ शव दिखाई दे रहे हैं। कहीं भी शवों को रखने की जगह तक नजर नहीं आ रही है। यहां तक कि अस्पताल का फ्रीजर पूरी तरह से शवों से भरा नजर आ रहा है

फ्रीजर में जगह नहीं होने की वजह से शव जमीन पर भी रखे दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि मरीजों के परिवार को शव देने में हो रही देरी की वजह से अस्पताल में जगह तक नहीं बची है। पूरा शवगृह बुरी तरह से भर गया है। अस्‍पताल के अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 के कारण जिन मरीजों की मौत हो रही है, उन्‍हें शवगृह में जमा कराया जा रहा है, अंतिम संस्‍कार के पहले ही इनकी संख्‍या बढ़ती जा रही है। हालात यह हैं कि ICU बेड भी पिछले हफ्ते भर चुके हैं और कोई बेड खाली नहीं है। हालांकि लाइफबेरीज सोशल मीडिया पर हो रहे इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

रायपुर की चीफ मेडिकल एंड हेल्‍थ ऑफिसर मीरा बघेल का कहना है कि किसी ने भी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया था कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की कोरोना से मौत होगी। बड़ी संख्या में हो रही मौतों की वजह से अस्पताल में फ्रीजर के भीतर जगह तक नहीं बची है। आम तौर पर फ्रीजर में 10-20 शव रखे जा सकते हैं लेकिन यहां रोजाना 50-60 लोगों की मौत हो रही है, जिसकी वजह से फ्रीजर पूरी तरह से फुल हैं।

बीते चौबीस घंटों में 13,576 नए मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को 13 हजार 576 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इस दौरान 4 हजार 436 लोग ठीक हुए और 107 की मौत हो गई। रायपुर जिले से 3 हजार 442, दुर्ग से 1 हजार 591, राजनांदगांव से 1 हजार 132, बालोद से 357 मामले सामने आए हैं. अब तक राज्य में 4.56 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.52 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,031 मरीजों की मौत हुई है। 98 हजार 856 मरीजों का इलाज चल रहा है।

लगातार दूसरे दिन 1.60 लाख से ज्यादा मरीज मिले

आपको बता दे, सोमवार को देश में एक बार फिर 1.60 लाख से ज्यादा मरीज मिले. 96 हजार 727 ठीक हुए और 880 की मौत हो गई। एक दिन पहले रविवार को 1 लाख 59 हजार 914 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। देश में अब तक करीब 1.37 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1.22 करोड़ ठीक हो चुके हैं। 1 लाख 71 हजार 89 ने जान गंवाई है। एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में इस महीने 11 दिन में ही 6 लाख 78 हजार 519 की बढ़ोतरी हुई है। 1 अप्रैल को 5 लाख 80 हजार 387 एक्टिव केस थे, जो अब बढ़कर 12 लाख 58 हजार 906 हो गए हैं। सोमवार को इसमें 62,946 का इजाफा हुआ।