छत्तीसगढ़ / प्रदेश का नया हॉटस्पॉट बना रायपुर, विदेशी मेडिकल छात्र, पुलिसकर्मी और डॉक्टर सहित मिले 12 संक्रमित; कुल एक्टिव केस 210

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण के 3 हजार 219 मामले मिल चुके हैं। वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या 627 हो गई है। हालांकि इनमें से 2 हजार 578 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्‌टी भी दी जा चुकी है, जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राज्य में हॉट स्पॉट बन चुके रायपुर में सोमवार को फिर 12 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 2 विदेशी मेडिकल छात्र सहित पुलिसकर्मी और डॉक्टर भी शामिल हैं। इसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 210 हो गई है, जो कि पूरे प्रदेश का करीब 33% है। इसमें आम लोगों के साथ ही पुलिसकर्मी, डाॅक्टर, छात्र और रिटायर्ड अधिकारी भी शामिल हैं। वहीं अब तक 2 मरीजों की मौत हो चुकी है। रायपुर में अब तक 439 पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरी ओर सूरजपुर जिला सोमवार को काेरोना मुक्त हो गया। तीन मरीजों को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। ये तीनों बच्चे हैं।

रायपुर में सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे तक कोरोना संक्रमण के मिले नए मामलों में एक नेचुरोपैथी डॉक्टर, पुराने पुलिस मुख्यालय के दो कांस्टेबल, दो विदेशी मेडिकल छात्र और एक सफाईकर्मी बताए जा रहे हैं। इनपमें एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली है। लाभांडी स्वास्थ्य केंद्र के दो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है।