छत्तीसगढ़: भयावह हुआ संक्रमण, पहली बार मिले 10 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज, 53 की मौत

छत्तीसगढ़ में पहली बार 10 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही 53 मरीजों की मौत भी हुई है। ताजा आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घण्टे में रिकॉर्ड 10 हजार 310 नए मरीज मिले हैं। राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं तो वहीं दुर्ग दूसरे नंबर पर है। नए केस सामने आने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 58 हजार 883। संक्रमण की वजह से अब तक 4 हजार 469 लोगों की मौत हुई है। कोरोना की वजह से अब तक 3 लाख 33 हजार 227 मरीज रिकवर हुए हैं। रायपुर में 24 घंटे में रिकॉर्ड 3302 मरीज मिले हैं तो वहीं दुर्ग में 1 हजार 664 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी कड़ी में राजनांदगांव में 873 नए मरीज, बिलासपुर में 600, बलौदाबाजार में 427, महासमुंद में 407, बालोद में 316, बेमेतरा में 308, कोरबा में 269, कवर्धा में 250, सरगुजा में 240, धमतरी में 219, जांजगीर में 171 और जशपुर में 167 नए मरीज मिले हैं।

रायपुर में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। रायपुर कलेक्टर ने इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं। पूर्ण लॉकडाउन के दौरान जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया जाएगा। कलेक्टर की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही सभी शासकीय और आर्ध शासकीय कार्यालय, बैंक आदि भी बंद रहेंगे। हालांकि उद्योगों को ये छूट दी गई है कि यदि लेबर उद्योग परिसर के अंदर ही रहती है तो उसका संचालन किया जा सकता है। इसके साथ ही कोई भी धार्मिक स्‍थान नहीं खुलेंगे। नवरात्रों के दौरान भी मंदिरों को बंद ही रखा जाएगा। वहीं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन की तरफ से कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही गई है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में 7 अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। एहतियात के तौर पर इनके संपर्क में आए 30 अधिकारियों, कर्मचारियों और ऑपरेटरों का RT-PCR टेस्ट करवाया गया है। इन 30 लोगों की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। ऐसे में 48 घंटों के लिए इस दफ्तर को सील कर दिया गया है। रायपुर के महिला थाने में भी कुछ कर्मचारी संक्रमित हुए हैं