मरीजों की शिकायत / अस्पताल से मिल रहा अधपका खाना, सड़ांध मारते रहते हैं डस्टबीन

छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले में स्थित पेंड्री गांव के कोविड-19 (Covid-19) अस्पताल में मरीजों के परेशान होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। यहां मरीजों को 4 दिन पुराने और गंदे चादर इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। अस्पताल की इस लापरवाही से परेशान मरीज जब इसकी शिकायत नर्स से करते हैं तो वह मरीजों को दो टूक जवाब दे देती हैं, कि जिसे भी नया चादर चाहिए वह अपने घर से मंगवा ले।

ऐसे में एक महिला मरीज ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो और ऑडियो वायरल किया है। वायरल वीडियो में महिला ने कहा है कि अस्पताल में उन्हें गंदे बेडशीट पर सोने को मजबूर किया जा रहा है। अस्पताल में रखे डस्टबीन को कई दिनों तक साफ नहीं किया जाता, जिसके कारण उसमें से सड़ांध की बदबू आती है। वीडियो में महिला मरीज एक माइक सिस्टम के जरिए नर्स से गुहार लगा रही है कि मैडम गंदे चादर बदल दीजिए, जब से लाया गया है, यदि चादर इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पर नर्स जवाब देती है कि यहां चादर नहीं हैं, चाहिए तो घर से मंगवा लो। वायरल ऑडियो में मरीज नर्स को बता रहे हैं कि उनका पूरा परिवार इस वक्त अस्पताल में है, घर पर ताला लगा हुआ है। ऐसे में वे घर से कोई सामान कैसे बुलवा सकते हैं।

मरीजों का कहना है कि उन्हें अधपका भोजन परोसा जा रहा है, जबकि उन्हें ऐसा भोजन देना है, जिससे इम्युनिटी बरकरार रहे। अस्पताल में भर्ती मरीजों के मुताबिक उनहें वही बेड दे दिए गए, जो उनसे पहले भर्ती मरीजों को दिए गए थे।

मरीज खुद साफ सफाई का ध्यान रखें

इस पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ प्रदीप बेक का कहना है कि बेड शीट डिस्पोजेबल हैं। इसे सात दिन में बदलना है। मरीज संयमित रहें। लगातार संक्रमितों के आने से वर्क लोड बढ़ा है। ऐसे में खुद ही साफ-सफाई का ध्यान रखें।