छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 10वीं परीक्षा के नतीजे हुए घोषित, घर बैठकर एग्जाम दिए फिर भी 3 हजार से ज्यादा फेल

आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 10वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं जिसमें 92.67 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस परीक्षा के लिए 50037 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। घर बैठकर एग्जाम देने के बावजूद 3 हजार से ज्यादा स्टूडेंट फेल हो गए। जानकारी के मुताबिक ओपन स्कूल की ओर से परीक्षार्थियों को उत्तर-पुस्तिका और प्रश्न पत्र घर ले जाने के लिए दिए गए थे। स्टूडेंट्स के पास ये भी सुविधा थी कि वो अपनी किताबों में देखकर आंसरशीट में जवाब लिखें और जमा कर दें। पिछली बार ओपन स्कूल की परीक्षा में असाइनमेंट बेस पर परीक्षा आयोजित की गई थी।

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम ने रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिक्षा विभाग के कुछ अफसर भी वर्चुअली जुड़े। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस परीक्षा में परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.sos.cg.nic.in पर देखे जा सकते हैं।

12वीं का रिजल्ट रहा था 98 प्रतिशत रहा

6 दिन पहले ही 12वीं के नतीजे आए। 12वीं की ओपन स्कूल परीक्षा में 79 हजार 764 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें 78 हजार 164 शामिल हुए। 98 प्रतिशत स्टूडेंट ने इस परीक्षा को पास किया है। एक हजार से ज्यादा बच्चे फेल भी हुए हैं। 12वीं में लड़कों ने लड़कियों से ज्यादा नंबर हासिल किए हैं। फर्स्ट डिवीजन से 28 हजार 233 लड़के, 24 हजार 71 लड़कियां, सेकंड डिवीजन 3594 लड़के और 3388 लड़कियां, थर्ड डिवीजन से 621 लड़के और 498 लड़कियां पास हुईं थीं।