छत्तीसगढ़: गोलीबारी में 25 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली मारी गई, जारी है मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुई मुठभेड़ में 25 लाख रुपये के इनामी माओवादी समूह दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) की एक महिला सदस्य और कई अन्य माओवादी मारे गए। रेणुका उर्फ बानू नाम की महिला आज सुबह 9 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार चल रही गोलीबारी में मारी गई।

इस अभियान का नेतृत्व जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के तहत सुरक्षा बलों की एक टीम ने किया, जो दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों के छत्तीसगढ़-कर्नाटक राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में माओवादी विरोधी अभियान पर थी।

उन्हें जिले की सीमा के गीदम पुलिस स्टेशन, कर्नाटक के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ पुलिस स्टेशन और तेलंगाना के नेलगोडा, अकेली और बेलनार के सीमावर्ती गांवों के पुलिस कर्मियों द्वारा सहायता प्रदान की गई।

सूत्रों के अनुसार, बानू नक्सलियों की मीडिया टीम की प्रभारी थी और तेलंगाना के वारंगल जिले की रहने वाली थी। सूत्रों का कहना है कि मुठभेड़ स्थल से बानू का शव, एक इंसास राइफल, अन्य हथियार और गोला-बारूद तथा दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं बरामद की गई हैं। 2025 में अब तक बस्तर रेंज में विभिन्न मुठभेड़ों में 119 नक्सली मारे जा चुके हैं।