आंध्र प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में लीक हुई गैस, सात लोग अस्पताल में भर्ती, 3 की हालत गंभीर

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री में केमिकल में गैस रिसाव होने की वजह 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 300 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है। यह हादसा गुरुवार सुबह तड़के करीब 2:30 से तीन बजे के करीब हुआ। गैर लीकेज के बाद पास के कई नजदीकी गांवों को खाली कराया गया है और 20 गांव इससे प्रभावित हुए हैं। घटना विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम गांव की है।

पेपर मिल में गैस लीक

वहीं, अब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पेपर मिल में कथित रूप से गैस लीक होने की बात सामने आई है। इस हादसे के बाद सात कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने यह गुरुवार को यह जानकारी दी। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भ्रती कराया गया है। खबर के मुताबिक, रायगढ़ के पुसौर तेतला गांव में स्थित एक पेपर मिल में क्लोरीन टंकी की सफाई का कार्य चल रहा था इसी दौरान यह हादसा हो गया। फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

विशाखापट्टनम गैस लीक हादसा / मृतकों के परिवारों को आंध्रप्रदेश सरकार देगी एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा

मुआवजे का ऐलान

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुए हादसे को लेकर एनडीआरएफ के डीजी ने बताया कि यह हादसा देर रात ढ़ाई बजे हुआ था लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और जहरीली गैस की वजह से दिक्कतें होने लगी। सुबह में करीब 250 परिवारों को बाहर निकाला गया। डोर-टू-डोर सर्च ऑपरेशन पूरा हो चुका है।' इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। सीएम जगन मोहन रेड्डी खुद विशाखापट्टनम पहुंच गए हैं। सीएम जगन मोहन रेड्डी ने किंग जॉर्ज हॉस्पिटल में एडमिट पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुआवजे का ऐलान किया। हादसे के कारण जान गंवाने पर लोगों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही पीड़ितों को 10-10 लाख रुपये और डिस्चार्ज किए जा चुके लोगों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी। साथ ही पूरे मामले की 5 सदस्यीय कमेटी जांच करेगी।

विशाखापट्टनम / गैस लीक हादसे की तस्वीरें, जो जहां खड़ा था, वहीं गिर गया

गैस का रिसाव अब नियंत्रण में

अधिकारियों के मुताबिक, गैस रिसाव ने संयंत्र के पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित गांवों को प्रभावित किया है। एलजी केमिकल्स ने कहा कि विशाखापत्तनम स्थित पॉलिमर संयंत्र में गैस रिसाव अब नियंत्रण में है। कंपनी ने एक बयान में कहा, 'गैस का रिसाव अब नियंत्रण में है, लेकिन गैस रिसाव की वजह से लोगों को चक्कर आने या जी मिचलाने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। हम सभी प्रभावितों को उचित इलाज सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं कंपनी इससे हुए नुकसान के साथ-साथ रिसाव और मौत के कारण पता कर रही है।'

विशाखापट्टनम / जिस गैस ने मचाई तबाही, जानें कितनी खतरनाक है