CSK vs KXIP : सुपर किंग्स ने किया पंजाब की उम्मीदों का कत्ल, 9 विकेट से दी बड़ी शिकस्त

बीते दिन रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच मैच हुआ जिसमें चेन्नई ने पंजाब को 9 विकेट से बड़ी शिकस्त देते हुए पंजाब कि प्लेऑफ की दौड़ की उम्मीदों का कत्ल कर दिया और सम्मान के साथ अपने इस सीजन का अंत किया। पंजाब के 14 मैच में 6 जीत के साथ 12 पॉइंट्स हैं। वहीं, चेन्नई पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। उसके भी 14 में सिर्फ 6 मैच ही जीते हैं।

अबु धाबी में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने चेन्नई को 154 रन का टारगेट दिया था। जवाब में चेन्नई ने 18.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने लीग में लगातार तीसरी फिफ्टी लगाते हुए सबसे ज्यादा 62 रन की नाबाद पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। फाफ डु प्लेसिस ने 48 और अंबाती रायडू ने नाबाद 30 रन बनाए। वहीं, पंजाब के क्रिस जॉर्डन को एकमात्र विकेट मिला।

डु प्लेसिस और गायकवाड़ के बल्ले ने किया धमाका

मैच एकतरफा करते दिख रही इस खतरनाक पार्टनरशिप को क्रिस जॉर्डन ने तोड़ा। उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को कप्तान केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराते हुए चेन्नईको पहला झटका दे दिया। डु प्लेसिस ने 34 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के जड़ते हुए शानदार 8 रन बनाए। उनका विकेट 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर गिरा। इसके बाद धांसू फॉर्म में चल रहे रितुराज गायकवाड़ और अंबाती रायुडू ने पंजाब के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और 72 रनों की साझेदारी करते हुए चेन्नै को सुपर जीत दिला दी।

चेन्नई के ओपनर्स ने दिलाई अच्छी शुरुआत

चेन्नई के ओपनर्स ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। डु प्लेसिस और गायकवाड़ ने पहले संभलकर खेलते हुए टीम के स्कोर को बढ़ाया। सेट होने के बाद दोनों ने आक्रामक शॉट लगाए और पावर-प्ले में 57 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 82 रन की पार्टनरशिप की। वहीं, चेन्नई के लिए लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर, इमरान ताहिर और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला।

हूडा की बदौलत पंजाब ने बनाए 153 रन

इससे पहले पंजाब ने 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। दीपक हूडा ने लीग में अपनी दूसरी फिफ्टी लगाते हुए 30 बॉल पर सबसे ज्यादा 62 रन की पारी खेली। हूडा के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी स्कोर नहीं बना पाया।

राहुल-मयंक ने दिलाई अच्छी शुरुआत

पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने अच्छे शॉट लगाए और 32 बॉल पर 48 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की। इस साझेदारी को लुंगी एनगिडी ने तोड़ा। उन्होंने मयंक को 26 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया।

गेल-पूरन भी नहीं चले

अच्छी शुरुआत के बाद पंजाब की पारी लड़खड़ा गई। लोकेश राहुल 27 बॉल पर 29 रन, निकोलस पूरन 6 बॉल पर 2 रन और क्रिस गेल 19 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब ने इन 3 खिलाड़ियों के विकेट महज 10 रन के अंतर पर खो दिए।

सबसे महंगे-सस्ते प्लेयर्स की परफॉर्मेंस

CSK में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। धोनी को मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। प्लेइंग इलेवन में सबसे सस्ते प्लेयर ऋतुराज गायकवाड़ और एन जगदीशन (20-20 लाख रुपए) रहे। गायकवाड़ ने आईपीएल में लगातार तीसरी फिफ्टी लगाई और नाबाद 62 रन की पारी खेली। जगदीशन को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर रहे। उन्होंने 27 बॉल पर 29 रन बनाए। प्लेइंग इलेवन में मुरुगन अश्विन 20 लाख रुपए कीमत के साथ सबसे सस्ते प्लेयर रहे। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके।