CSK Vs DC : टॉस में गुरु के सामने शिष्य ने मारी बाजी, पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी धोनी ब्रिगेड

IPL के 14वें सीजन का दूसरा मैच एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। यह मैच गुरु और शिष्य के बीच का मैच कहा जा रहा हैं। टॉस में गुरु के सामने शिष्य ने बाजी मारी हैं और चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। इस मैच में इंग्लैंड को दो भाई सैम करन और टॉम करन भी आमने-सामने हैं। सैम चेन्नई टीम के लिए खेलते हैं, जबकि टॉम करन का दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह डेब्यू मैच है।

पिछले सीजन में दिल्ली ने दोनों मैच में चेन्नई को हराया था

पिछला सीजन धोनी की टीम के लिए अच्छा नहीं रहा था। CSK पहली बार प्ले-ऑफ से बाहर हुई और नंबर-7 पर रही थी। पिछले सीजन में चेन्नई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली टीम से 2 मैच खेले थे और दोनों में हार मिली थी।

आमने-सामने का रिकॉर्ड

एक तरफ हैं भारतीय क्रिकेट के पितामह महेंद्र सिंह धोनी जो बेहद अनुभवी हैं और आईपीएल के दूसरे सफल कप्तान हैं। वहीं दूसरी तरफ हैं युवा और धोनी के शिष्य माने जाने वाले ऋषभ पंत जो अनुभव के मामले में भले ही थोड़े कमजोर हैं लेकिन उनकी प्रतिभा का लोहा दुनिया मान चुकी है। बात करें चेन्नई और दिल्ली की तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 23 मुकाबले हुए हैं। इसमें चेन्नई का दबदबा रहा है और उसने 15 मैचों में जीत हासिल की है जबकि दिल्ली ने आठ मैच जीते हैं।

धोनी की कप्तानी में CSK सबसे ज्यादा 8 बार फाइनल में पहुंची

धोनी ने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे ज्यादा 8 बार फाइनल में पहुंचाया है। इस दौरान टीम तीन बार ( 2010, 2011 और 2018) में लीग का खिताब जीतने में सफल रही है। वहीं, पांच बार (2008, 2012, 2013, 2015, 2019) दूसरे स्थान पर रही। धोनी बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा 9 बार फाइनल खेले हैं। एक बार उन्होंने 2017 में पुणे सुपर जाएंट्स के लिए फाइनल खेला था।