CSK vs DC : धोनी ने लिया टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला, तजुर्बा और जोश में होगी भिडंत

आज आईपीएल के 13वें सीजन का 7वां मैच दुबई में खेला जा रहा हैं। धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और श्रेयस अय्यर की कमान के साथ दिल्ली कैपिटल्स दोनों खेलने के लिए तैयार हैं। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया हैं। दिल्ली का चेन्नई के खिलाफ इतिहास कुछ ख़ास नहीं रहा हैं। दिल्ली को चेन्नई के खिलाफ अब तक 21 मैच में से सिर्फ 6 में ही जीत हासिल हुई है। पिछले सीजन में तो दिल्ली ने चेन्नई से सभी 3 मैच हारे थे। एक तरफ आत्मविश्वास से भरी युवाओं की टीम हैं तो दूसरी तरफ अनुभव से भरे खिलाड़ी हैं। आज देखने को मिलेगा कि तजुर्बा जीतेगा या जोश।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी

सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

रायडू और ब्रावो पूरी तरह फिट नहीं

चेन्नई के लिए अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो पूरी तरह फिट नहीं हैं। रायडू हैम स्ट्रिंग की परेशानी की वजह से राजस्थान के खिलाफ पिछला मुकाबला नहीं खेले थे। वहीं ब्रावो इस सीजन के शुरुआती दोनों मैच से बाहर रहे थे।

यूएई में दिल्ली का खराब रिकॉर्ड, चेन्नई ने 5 में से 4 मैच जीते

लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल 2009 में साउथ अफ्रीका और 2014 सीजन के शुरुआती 20 मैच यूएई में हुए थे। तब यूएई में दिल्ली का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा था। टीम ने तब यहां 5 में से 2 मैच जीते और 3 हारे थे। वहीं चेन्नई ने यूएई में 5 में से 4 मैच जीते थे।