धार्मिक सौहार्द की बेहतरीन मिसाल : एक ही पंडाल में मुहर्रम और गणेश चतुर्थी

हुबली के एक गांव (Hubli Village) में धार्मिक सौहार्द की बेहतरीन मिसाल देखने को मिली है। यहां के एक पंडाल में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) और मुहर्रम (Muharram) एक साथ मनाया जा रहा है। हिंदू और मुस्लिम, दोनों समुदायों के लोग एक ही छत के नीचे पहुंच रहे हैं। यहां के स्थानीय निवासी मोहम्मद का कहना है कि मौजूदा समय में धार्मिक सौहार्द का संदेश देना काफी जरूरी है। इस पंडाल में गणेश चतुर्थी और मुहर्रम दोनों की तैयारियां की गई हैं। दोनों समुदाय के लोग एक ही छत के नीचे प्रार्थना करने पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस गांव में सभी त्योहार एक साथ मनाए जाते हैं, चाहे होली हो, दिवाली या ईद।

पंडाल में प्रार्थना करने आए एक स्थानीय नागरिक ने बताया, 'करीब 4000 लोग इस गांव में हैं और हम सब सौहार्द के साथ रहते हैं। यहां समुदाय एक साथ काम करते हैं।' एक अन्य स्थानीय रेश्मा ने बताया, 'हम गांव में भाई-बहन की तरह रहते हैं और सभी त्योहार साथ में मनाते हैं।'