भरतपुर : लालच ने कराया नुकसान, ड्रा में गाड़ी निकलने के नाम पर ठगे लाखों रूपये

जिले में लगातर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं जो आमजन की चिंता को बढ़ा रहे हैं। ऐसे में आमजन को सतर्क रहने की जरूरत हैं। बीते दिन भरतपुर में ड्रा में गाड़ी निकलने के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया जिसमें 4 लाख 34 हजार 700 रुपये की ठगी हुई। इस मामले में पीड़ित ने तीन जनो के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़ित से चार बार अलग-अलग लोगों के नाम से रुपयों की मांग की गई थी।

पुलिस के अनुसार बिहार जिला भागलपुर थाना सबीर तांतपुर रंगा पोछ परखडी निवासी अरुण कुमार दास पुत्र सुकदेव दास ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 2020 में उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया कि आपको कंपनी का सेकंड प्राइज निकला है। जिसमे चौपहिया गाड़ी और 85000 रुपए आपको दिए जावेंगे। जिसके लालच में पीड़ित आ गया। तभी पहाड़ी निवासी अभिषेक मदन का फोन आया कि आप इसनेपडील कम्पनी के पुराने ग्राहक हो आपको कम्पनी के ड्रॉ में निकले इनाम के लिए आपको रजिस्ट्रेशन के लिए पहले 6100 रुपए डालने पड़ेंगे।

इसी तरह पीड़ित से 2 लाख 51 हजार 200 रुपये डलवा लिए। उसके बाद नदीम उद्दीन का उसी कंपनी का अधिकारी बनकर फोन आया तो उसने भी 1 लाख 33 हजार 520 रुपये डलवा लिए गए। तीसरी बार संजीव कुमार बनकर फोन किया गया तो उसमें 49,980 रुपये डलवा लिए। अभी तक उन लोगो द्वारा ना तो पैसा वापिस दिया गया है और ना ही जिस कम्पनी का नाम लेकर ठगी की उसका ईनाम ही। ईनाम नही मिलने पर अरुण ने मामला दर्ज कराया है।