जयपुर : पुलिसकर्मी के साथ हुई ऑनलाइन ठगी, ओटीपी पूछकर खाते से निकाले 2.55 लाख रुपए

राजधानी में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसमें अब एक पुलिसवाला इसका शिकार हुआ हैं और उसके खाते से 2.55 लाख रुपए निकाल लिए गए। मामला करधनी इलाके का हैं जहां फोन पर परिचित बनकर पुलिसकर्मी से ठगी हुई। इस संबंध में पीड़ित पीथावास निवासी गोविंद सिंह ने सोमवार को करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कॉल डिटेल व ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर मामले की जांच शुरू की।

रिपोर्ट में बताया कि 15 मार्च की उनकी बेटी की शादी के लिए कुछ दिन पहले अपने साथी नरेश कुमार को शादी का कार्ड भेजा था। उसके बाद नए नंबर से किसी ने नरेश बनकर फोन किया और पैसे भेजने के बहाने अकाउंट नंबर मांग लिए। आरोपी ने 11, 12 व 13 मार्च को तीन ओटीपी पूछकर खाते से 1.5 लाख रुपए निकाल लिए। जिनका बैंक की तरफ से कोई मैसेज नही आया। इस दौरान आरोपी पीड़ित व दो भतीजों के अकाउंट नंबर मांगकर ठगी कर ली। तीसरे दिन ठगी का पता चला तो आरोपी ने बात करनी बंद कर दी।