जयपुर : नौकरी के नाम पर ठगी, मर्चेंट नैवी के लिए युवक से अकाउंट में डलवाए 1.70 लाख रुपए

कई बार लोग दूसरों की मासूमियत और परेशानी का फायदा उठाकर ठगी को अंजाम देते हैं। ऐसी ही एक ठगी का मामला राजस्थान के जयपुर में सामने आया जिसमें सांगानेर सदर इलाके में मर्चेंट नेवी में नौकरी लगाने का झांसा देकर एक युवक से 1.70 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित कच्चा बाजार अम्बाला निवासी विशाल शर्मा ने बुधवार को सांगानेर सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने मर्चेंट नेवी का कोर्स किया था।

इस दौरान 30 सितम्बर को उनके मोबाइल पर किसी ने कैप्टन दीपक बताकर नौकरी के लिए जानकारी भेजी थी। बदमाशों ने पीड़ित को तनख्वाह बताकर 1.70 लाख रुपए में नौकरी लगाने की बात पक्की कर ली। उसके 50 हजार रुपए एडवांस लेकर फर्जी ज्वॉनिंग लैटर भेज दिया और बाकी पैसे जमा करवा लिए।

जब पीड़ित लैटर लेकर नौकरी के लिए गया तो पता चला कि ये तो फर्जी है। उसके बाद जयपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। क्योंकि पैसे जमा होने वाला बैंक अकाउंट जयपुर का है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू की।