सवाई माधोपुर : कोरोना खतरे को देखते हुए लक्खी मेला किया गया निरस्त, 3 दिन बंद रहेंगे चौथ माता मंदिर के पट

राजस्थान में कोरोना का कहर थामने का नाम ही नहीं ले रहा हैं और हर दिन आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। इसी खतरे को देखते ही सवाई माधोपुर में 20 जनवरी से शुरू होने वाले लक्खी मेले को निरस्त कर दिया गया हैं और चौथ माता मंदिर के पट भी तीन दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। मंदिर को 20 जनवरी की सुबह से ही बंद कर दिया जाएगा। इस बीच 21 जनवरी को संकट चतुर्थी के दिन भी मंदिर बंद रहेगा और 23 जनवरी को मंदिर को खोला जाएगा। मेला निरस्त होने के साथ चौथ माता मंदिर के पट भी बंद होने के कारण क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त निराशा है। चौथ माता का लक्की मेला रोजगार की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।

कस्बे में स्थित चौथ माता मंदिर में हर साल माघ महीने में 7 दिवसीय लक्खी मेला लगता है। इस मेले में 7 दिनों के दौरान 10 लाख से अधिक भक्त माता के दर्शनों के लिए आते हैं। मेला माघ कृष्ण पक्ष की दूज से शुरू होता है, जो 7 दिनों तक चलता है। इस दौरान करोड़ों रुपए का कारोबार होता है। इस बार 20 तारीख को दूज से ही चौथ माता के मंदिर के पट बंद कर दिए गए हैं, ताकि कोरोना संक्रमण के दौरान मंदिर में भक्त नहीं पहुंचे और किसी प्रकार की भीड़ नहीं हो।

चौथ माता मंदिर से नीचे जहां से माता मंदिर के लिए चढ़ाई शुरू होती है, वहीं पर चौथ माता ट्रस्ट प्रशासन ने द्वार पर ताला लगाकर रास्ते को बंद कर दिया है, ताकि सीढ़ियों पर भी लोग नहीं चढ़ पाए। इसके साथ ही लगातार चौथ माता ट्रस्ट द्वारा मंदिर के पट एवं मंदिर को बंद रखने की सूचना दी जा रही है। प्रशासन द्वारा भी हाड़ौती क्षेत्र से आने वाले पैदल यात्रियों को इस बारे में अवगत कराते हुए चौथ का बरवाड़ा के लिए प्रस्थान नहीं करने की जानकारी दी गई है।