1 अप्रैल से राजस्थान में होंगे ये तीन बड़े बदलाव, पड़ेगा लाखों लोगों की जिंदगी पर असर

आज वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन हैं और कल 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने वाला हैं और इसी दिन से बजट घोषणा पर अमल शुरू हो जाता है। इस 1 अप्रैल से राज्य में कई बदलाव आने वाले हैं जो लाखों लोगों की जिंदगी को प्रभावित करेंगे। आइये जानते हैं उन प्रमुख बदलावों के बारे में जो 1 अप्रैल से होने वाले हैं।

आधे घंटे पहले खुलेंगे स्कूल

राजस्थान में अभी स्कूलों के खुलने का समय सुबह आठ बजे से हैं। एक अप्रैल से स्कूलों के खुलने का समय सुबह साढ़े सात बजे से हो जाएगा। गर्मी का मौसम आते ही स्कूलों का समय बदल दिया जाता है, जिससे बच्चों को तेज धूप से बचाया जा सके।

स्वास्थ्य बीमा के रजिस्ट्रेशन शुरू

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन भी एक अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। 10 अप्रैल तक होने वाले रजिस्ट्रेशन में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों लघु और सीमांत किसानों को नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ एक मई से मिलना शुरू हो जाएगा, जबकि अन्य परिवार 50 फीसदी प्रीमियम के साथ इस योजना से जुड़ सकेंगे।

एक मुश्त ऋण समाधान योजना होगी बंद

एसबीआई की ओर से बकायादारों के लिए शुरू की गई एकमुश्त ऋण समाधान योजना एक अप्रैल से बंद हो जाएगी। योजना को चार महीने पहले ही शुरू किया था। ओवरलोड वाहनों के ई-रवन्ना चालान काटे थे, उनको जमा कराने की छूट एक अप्रैल से नहीं मिलेगी। साथ ही बिजली चोरी के मामलों में सैटलमेंट की छूट भी नहीं मिलेगी।