चंडीगढ़ : SIT के सामने अक्षय कुमार की पेशी आज, बादल-राम रहीम के बीच मीटिंग करवाने का है आरोप

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान और उसके बाद हुई हिंसा के मामले में बुधवार को फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के सामने पेश होंगे। ये एसआइटी पंजाब सरकार ने बनाई है। अक्षय कुमार के अलावा पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल को भी इसी मामले में SIT ने बुलाया था। अक्षय कुमार पर आरोप है कि अक्षय ने डेरा सच्चा सौदा के चीफ़ गुरमीत राम रहीम की सुखबीर बादल से मीटिंग करवाई थी। हालांकि सुखबीर सिंह बादल और अक्षय कुमार दोनों ही इन आरोपों से लगातार इंकार कर रहे हैं। इस मामले को लेकर अक्षय ने SIT को मेल पर भी अपनी सफाई भेजी थी लेकिन SIT अक्षय की सफाई से संतुष्ट नहीं है।

एसआईटी प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल से चंडीगढ़ में पहले ही पूछताछ कर चुकी है। अक्षय कुमार ने भी एसआईटी को आग्रह किया था कि उनसे पूछताछ का स्थल अमृतसर से बदलकर चंडीगढ़ कर दिया जाए। इस आग्रह पर विचार करने के बाद एसआईटी प्रमुख ने अक्षय को भी चंडीगढ़ पहुंचने को कह दिया है।

क्या था पूरा मामला?

तीन साल पहले पंजाब में श्री गुरुग्रंथ साहिब और अन्‍य धार्मिक ग्रंथों का अपमान हुआ था, जिसके बाद वहां हिंसा भड़क गई थी। विरोध प्रदर्शन के दौरान बहि‍बल कलां में पुलिस फायरिंग में कई लोगों की मौत हो गई थी। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने इन घटनाओं और फायरिंग मामलों की जांच के लिए जस्टिस रणजीत सिंह आयोग का गठन किया था। आयोग ने कई बड़े नेताओं की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।

कौन है गुरमीत राम रहीम सिंह

गुरमीत राम रहीम सिंह ब्लात्कार का आरोपी है जिसे दो मामलों में दोषी पाया गया है और उसे 20 साल की सजा सुनाई गई है। इस समय वो जेल में बंद है। 25 अगस्त 2017 को जब सीबीआई की विशेष अदालत ने राम रहीम को बलात्कार का दोषी करार दिया था तब अचानक पंचकूला और सिरसा समेत हरियाणा और पंजाब के कई शहरों में भयानक हिंसा फैल गई थी। पथराव और आगजनी की कई घटनाएं हुईं थीं। उस दौरान राम रहीम कुछ वक्त के लिए फरार भी रहा था।

अक्षय पर क्या है आरोप?


उस समय डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा था। अक्षय कुमार पर आरोप है कि उन्होंने राम रहीम सिंह को माफी दिलवाने के लिए मीडिएटर का काम किया था। इस पर चर्चा करने के लिए अक्षय कुमार ने अपने घर पर सुखबीर बादल और कुछ लोगों के साथ बैठक की थी। अकाली दल और डेरामुखी के बीच इस मामले में 100 करोड़ रुपये की डील मुंबई में अक्षय कुमार ने कराई थी।

अक्षय कुमार ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा था कि वे कभी भी गुरमीत राम रहीम से नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा था, ''मैं जिंदगी में कभी भी, कहीं भी गुरमीत राम रहीम से नहीं मिला हूं। मुझे सोशल मीडिया से ही पता चला कि राम रहीम मुंबई के जुहू में मेरे ही इलाके में कहीं रहता था लेकिन हम दोनों एक-दूसरे से कभी नहीं मिले हैं। इतने साल में मैंने पूरी तरह से समर्पण के साथ पंजाब की संस्कृति, समृद्ध इतिहास और सिख परंपरा को बढ़ावा देने वाली फिल्में की हैं जैसे - ‘सिंह इज किंग’ और ‘केसरी’। मुझे पंजाबी होने पर गर्व है और सिख आस्था के प्रति मेरे मन में बेहद सम्मान है।''

इस बीच, शनिवार को एसआईटी के समक्ष पूछताछ के दौरान सुखबीर बादल ने भी कहा कि वे अक्षय कुमार से एक खेल समारोह में मिले थे और उसके अलावा पंजाब से बाहर उनकी कभी अक्षय कुमार से मुलाकात नहीं हुई है।