बीकानेर : पुलिस के बिना रोके अब ई-डिवाइस से कटेगा चालान, बिना हेलमेट के खिंचेगी फोटो और मोबाइल पर आएगा मैसेज

पुलिस लगातार लोगों से अपील करती हैं कि बाइक हेलमेट पहनकर चलाए जो आपकी ही सुरक्षा के लिए बना हैं। यह बात मनवाने के लिए पुलिस द्वारा चालान काटे जाते हैं। लेकिन लोग पुलिस को देखते ही अपनी राह बदल लेते है और हेलमेट पहनने से कतराते हैं। लेकिन ऐसे लोगों की परेशानी अब बढ़ने वाली हैं क्योंकि अब शहर में ट्रैफिक पुलिस के हाथाें में थमाई गई ई-डिवाइस से फाेटाे खींचकर चालान वाहन मालिक काे माेबाइल पर मैसेज के जरिए भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। चालान का मैसेज मालिक के अलावा आरटीओ के पास भी रहेगा।

शहर में ट्रैफिक पुलिस के पास वर्तमान में 13 ई-डिवाइस उपलब्ध है। इन्हें इसी महीने और डिवाइस उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि कार्यवाही और ज्यादा की जा सके। इन 13 डिवाइस में 6 ऐसी है, जिनमें चालान माैके पर ही कपाउंड हाे जाता है, जबकि बाकियाें में चालान करने के बाद उसे भरवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के पास जाना पड़ता है। जिले में ट्रैफिक नियमाें काे ताेड़ने वाले वाहन मालिकाें के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस काे 80 ई-डिवाइस दी गई है।